सारा अली खान ने खोला राज, कहा- मुझे इस फनी नाम से पुकारते हैं 'तैमूर'

सारा ने बताया कि करीना को फैमिली और काम के बीच बैलेंस बनाना काफी अच्छी तरह से आता हैं. वो पापा सैफ और भाई तैमूर का काफी ध्यान रखती हैं.

सारा ने बताया कि करीना को फैमिली और काम के बीच बैलेंस बनाना काफी अच्छी तरह से आता हैं. वो पापा सैफ और भाई तैमूर का काफी ध्यान रखती हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
सारा अली खान ने खोला राज, कहा- मुझे इस फनी नाम से पुकारते हैं 'तैमूर'

सारा अली खान( Photo Credit : Instagram)

बॉलीवूड अभिलनेता सेफ अली खान की बेटी सारा अली खान जल्द ही फिल्म केदारनाथ से डेब्यू करने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ एक्टर सुशांत सिंह भी हैं. अब जब कि फिल्म रिलीज होने में कुछ ही दिन बाकि है. दोनों ही स्टार्स फिल्म का प्रमोशन जोर-शोर से कर रहे हैं. इसी सिलसिले में फिल्म के दोनों स्टार्स एक रेडियो स्टेशन पहुंचे. जहां सारा ने फिल्म को तो प्रमोट किया ही साथ ही अपने घर और छोटे भाई तैमूर अली खान के बारे में भी बात की. सारा ने बताया कि तैमूर करीना को अम्मा, सैफ को अब्बा, इब्राहिम को भाई और उन्हें देखते ही 'गोल' कहते हैं. जो कि थोड़ा अजीब है. जिसके बाद सारा से पूछा गया कि तैमूर उन्हें गोल क्यों कहते हैं क्या आप गोल-मटोल हो शायद इसलिए. इसपर सारा कहती हैं कि क्या वो इतनी मोटी दिखती हैं. जिसके जवाब में सुशांत कहते हैं तैमूर आपको गोल्ड कहते होंगे, क्योंकि आपकी चमक के आगे न्यूकमर्स शर्माते हैं. सुशांत की इस बात पर सारा शर्माते हुए उन्हें थैंक्यु कहती हैं.

Advertisment
View this post on Instagram

#saifalikhan #kareenakapoor #kareenakapoorkhan #saraalikhan

A post shared by Bollywood songs (@bollywood_tellywoodfanatic) on

बता दें कि अपने इस बातचीत में सारा अपनी सौतेली मां करीना कपूर की काफी तारीफें भी की. सारा ने बताया कि करीना को फैमिली और काम के बीच बैलेंस बनाना काफी अच्छी तरह से आता हैं. वो पापा सैफ और भाई तैमूर का काफी ध्यान रखती हैं.

यह फिल्म सात दिसंबर को रिलीज होगी. इस गीत में मुख्य किरदार की मंदिर यात्रा दिखाई गई है. फिल्म का टीजर 30 अक्टूबर को जारी हुआ था. फिल्म की पृष्ठभूमि उत्तराखंड में आई बाढ़ पर आधारित है. इसमें सुशांत और नवोदित सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान की केमिस्ट्री दिखाई गई है.

गौरी कुंड से भगवान शिव के 2000 वर्ष पुराने मंदिर केदारनाथ तक की 14 किलोमीटर लंबी तीर्थयात्रा पर फिल्माई गई यह फिल्म सुशांत सिंह और सारा के किरदार क्रमश: मंसूर और मुक्कू की प्रेम-कहानी पर आधारित है. यह फिल्म अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित है.

Source : News Nation Bureau

Sara Ali Khan kedarnath Taimur Ali Khan
      
Advertisment