बॉलीवुड स्टार किड्स में सबसे ज्यादा सैफ और करीना के छोटे नवाब तैमूर को पंसद किया जाता है. अब एकबार फिर करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे तैमूर स्पॉटलाइट में आ गए हैं. सोशल मीडिया पर तैमूर की कुछ तस्वीरें वायरल हुई हैं, जिनमें वह पूल पार्टी में मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
तस्वीरों में व्हाइट टॉप और डेनिम में करीना कैमरे की तरफ पीठ किए हुए दिख रही हैं, जबकि तैमूर अन्य बच्चों संग पूल में खेलते नजर आ रहे हैं. एक अन्य तस्वीर में लाइट ब्लू शॉर्ट्स में तैमूर अपनी नानी संग दिखाई पड़ रहे हैं.
तैमूर फिलहाल अपनी फुफेरी बहन इनाया नौमी खेमू संग लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं, जबकि करीना काम और परिवार के बीच तालमेल बैठाते हुए लगातार लंदन और मुंबई की यात्रा कर रही हैं.
यह भी पढ़ें: सचिन ने ड्राइवरलेस कार को बताया Mr. India, अनिल कपूर ने दिया झक्कास रिप्लाई
खबरों की मानें तो तैमूर फिल्मों में भी एंट्री करने वाले हैं. फिल्म गुड न्यूज में तैमूर अपनी मां करीना के साथ नजर आएंगे. कहा जा रहा है कि फिल्म में उनका रोल कुछ मिनट का है. जिसके लिए उन्हें करोड़ों रुपए चार्ज किया गया है.
इस फिल्म में करीना के अलावा अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ भी नजर आने वाले हैं. फिलहाल इनदिनों करीना ‘अंग्रेजी मीडियम’ की शूटिंग में बिजी हैं. वहीं, सैफ अली खान अपनी आगामी फिल्म ‘जवानी जानेमन’ की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं.
(इनपुट आईएएनएस से)
Source : News Nation Bureau