(फोटो- Instagram)
भगवान बुद्ध की मूर्ति पर बैठने को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई लेखिका-निर्देशिका ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) ने 'अनजाने में लोगों को नाराज करने के लिए' माफी मांगी है. ताहिरा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह भगवान बुद्ध की मूर्ति पर बैठी नजर आ रही थीं. सोशल मीडिया पर इस तस्वीर पर लोगों की नकारात्मक प्रतिक्रिया रही. हालांकि अब इस पोस्ट को इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया गया है.
यह भी पढे़ं- उर्वशी रौतेला ने विराट कोहली को लगाया गले तो फैंस बोले- 'तलाक कराओगी क्या'
इसके लिए माफी मांगते हुए ताहिरा ने लिखा : 'मैं कभी भी किसी के लिए दुख या दर्द का कारण नहीं बनना चाहती हूं. न चाहते हुए भी कुछ लोगों को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगती हूं. सभी के लिए प्रेम और शांति की कामना करती हूं.'
Don’t want to hurt anyone, never was the intention and never will be! love to all❤️and sorry for hurting unintentionally 🙏
Was the most beautiful, relaxing experience at @atmantan Was in sync with nature and it’s… https://t.co/06aZ5A0FEA
— Tahira Kashyap Khurrana (@tahira_k) June 18, 2019
पिछले साल ब्रेस्ट कैंसर से जूझने के बाद ताहिरा दोबारा अपने काम पर वापस आ चुकी हैं और हाल ही में उन्होंने एक म्यूजिक वीडियो का निर्देशन भी किया है जिसमें उनके देवर अपारशक्ति खुराना हैं.
Source : IANS