Advertisment

फिल्म लूप लपेटा एक्टर ने नाक में नोजपिन पहन गिराई बिजली, दे रहे हैं बड़े एक्टर्स को टक्कर

ताहिर (Tahir Raj Bhasin) नाक में नोजपिन पहने हुए नजर आ रेह हैं. एक्टर (Tahir Raj Bhasin) के लुक की फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
Tahir Raj

Tahir Raj ( Photo Credit : social media)

Advertisment

तापसी पन्नू और ताहिर राज भसीन (Tahir Raj Bhasin) की अपकमिंग फिल्म लूप लपेटा का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म की चर्चा जोरों शोरो पर की रही है. फिल्म आने से पहले ही सुर्खियों की वजह बनी हुई है. फिल्म में अधिकतर चीजें एकदम अलग दिखाई गई है. इसके साथ ही एक्टर ताहिर (Tahir Raj Bhasin) का लुक एकदम अलग नजर आ रहा है. ताहिर (Tahir Raj Bhasin) नाक में नोजपिन पहने हुए नजर आ रेह हैं. एक्टर (Tahir Raj Bhasin) के लुक की फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं. हालांकि ये पहली बार ऐसा नहीं हुआ है जब किसी मेल एक्टर ने नाक में नोजपिन पहनी हो इससे पहले भी कई एक्टर ने नाक में नोज पिन पहनी है.

यह भी जानें - धोनी की एक्स गर्लफ्रैंड साउथ एक्ट्रेस राय लक्ष्मी का बोल्ड अंदाज देख घायल हुए फैंस

आपको बता दें,  एक्टर ताहिर (Tahir Raj Bhasin) से कई बडे मेल स्टार ने नाक में नोज पिन पहनी है, जिसमें उनके लुक भी खूब चर्चा में रहे थे. इस खबर में बता रहे हैं उन्हीं स्टार्स का नोजपिन के साथ वाला लुक कैसा रहा. दरअसल, आमिर नाक में नोजपिन पहने हुए नजर आ चुके हैं. इसके साथ अक्षय कुमार ने भी 90 के दशक में नोजपिन वाला फोटोशूट करवाया था. . 

film looop lapeta looop lapeta movie trailer Taapsee Pannu tahir raj bhasin
Advertisment
Advertisment
Advertisment