/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/23/58-missing.jpg)
'मिसिंग' का पहला पोस्टर (ट्विटर)
साइकोलॉजिकल थ्रिलर मूवी 'मिसिंग' (Missing) का पहला पोस्टर आउट हो गया है। इसमें तब्बू, मनोज वाजयेपी और अन्नू कपूर लीड रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म 6 अप्रैल 2018 को रिलीज होगी।
'मिसिंग' को मुकुल अभ्यंकर डायरेक्ट कर रहे हैं। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी है।
ये भी पढ़ें: CDR केस: जैकी श्रॉफ की पत्नी का नाम, साहिल ने पोस्ट की वीडियो
Tabu. Manoj Bajpayee. Annu Kapoor... First look poster of psychological thriller #Missing... Mukul Abhyankar directs... Presented by Abundantia and Neeraj Pandey with Sri Adhikari Brothers, Anand Pandit Motion Pictures and Manoj Bajpayee Productions... 6 April 2018 release. pic.twitter.com/IjQoL8THuL
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 23, 2018
बता दें कि तब्बू पिछले साल रिलीज हुई 'गोलमाल अगेन' में नजर आई थीं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी।
वहीं मनोज वाजपेयी हाल ही में 'अय्यारी' फिल्म में नजर आए थे। इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह भी लीड रोल में थे। यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी थी।
ये भी पढ़ें: अल्जाइमर रोकने में मदद कर सकता है चुकंदर, शोध में हुआ खुलासा
Source : News Nation Bureau