/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/23/29-bharat.jpg)
प्रियंका, दिशा और सलमान (फाइल फोटो)
सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा और दिशा पटानी के बाद अब तब्बू भी 'भारत' मूवी में नजर आएंगी। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बन रही यह फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी।
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है। इस फिल्म को अतुल अग्निहोत्री और भूषण कुमार की टी-सीरीज मिलकर प्रोड्यूस कर रही है।
Finally it’s happening , so excited to work with you :) lots of love @tublb :) @Bharat_TheFilm@BeingSalmanKhan@priyankachopra@DishPatani@WhoSunilGroverpic.twitter.com/k1jNvRqglK
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) May 22, 2018
यह सलमान और अली अब्बास की साथ में तीसरी फिल्म है। इससे पहले दोनों 'सुल्तान' और 'टाइगर जिंदा है' में काम कर चुके हैं।
वहीं, प्रियंका 11 साल बाद सलमान के साथ काम कर रही हैं। इससे पहले साल 2008 में वह 'गॉड तुस्सी ग्रेट हो' में नजर आ चुके हैं।
'भारत' साल 2014 की दक्षिण कोरियाई फिल्म 'ओड टू माई फादर' का आधिकारिक रूपांतरण है।
ये भी पढ़ें: सलमान की इस जैकेट में छिपा गहरा राज, जानें क्यों हो रही है चर्चा
Source : News Nation Bureau