'गोलमाल अगेन' टीम
बॉलीवुड में कॉमेडी फिल्मों के किंग की फेहरिस्त में शामिल हो चुके निर्देशक रोहित शेट्टी जल्द ही 'गोलमाल अगेन' लेकर आ रहे हैं। फिल्म की चौथी कड़ी 'गोलमाल अगेन' की शूटिंग शुरू हो गई है, लेकिन फिल्म के कई किरदारों से अभी तक पूरा पर्दा उठाना बाकी था।
आपको बता दें अरशद वारसी, कुणाल खेमू, नील नितिन मुकेश के साथ ही इसमें दो और नए चेहरे शामिल हो गए हैं। जी हां, वह हैं तब्बू और परिणीति चोपड़ा।मशहूर फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म के सभी किरदारों और रोहित शेट्टी की तस्वीर शेयर की है।
The #Golmaal Gang is back... With new additions: Tabu and Parineeti Chopra... Rohit Shetty directs... Check out the two pics: pic.twitter.com/PSGiSHoLpY
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 14, 2017
दरअसल, 'गोलमाल अगेन' रोहित शेट्टी की 2006 में आई फिल्म 'गोलमाल' का तीसरा सीक्वल है। इससे पहले 'गोलमाल रिटर्न्स' और 'गोलमाल-3' का सीक्वल 2008 और 2010 में रिलीज हो चुका है।
ये भी पढ़ें, Aamir Khan Birthday Special: 'दंगल' से लेकर इन फिल्मों ने दर्शकों पर छोड़ी गहरी छाप
फिल्म में फीमेल लीड में परिणीति चोपड़ा हैं और उन्हें कॉमेडी करते देखना अपने आप में ही खास होगा।
Source : News Nation Bureau