सब टीवी के मशहूर और लोकप्रिय शो के फैंस के लिए एक खुशखबरी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी शो में धमाकेदार वापसी के लिए तैयार है।
कुछ दिन पहले दिशा वकानी के शो छोड़ने को लेकर अटकलों का बाजार गर्म था। इन सभी अफवाहों पर विराम लगाते हुए शो के प्रोड्यूसर ने इन ख़बरों को खारिज कर दिया है।
असित का कहना है कि दिशा की बेटी अभी बहुत छोटी है। दिशा की ओर से भी शो छोड़ने को लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं आई है।
और पढ़ें: आमिर खान का नया इंस्टाग्राम पोस्ट है बेहद खास, जानें क्यों?
बता दें कि 'सब' पर प्रसारित होने वाला शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' काफी पॉपुलर है। लोग इसके कंटेंट को काफी पसंद करते हैं। इस सीरियल से वो साल 2008 में जुड़ी थी।
इसके अलावा दिशा खिचड़ी (2004) और इंस्टेंट खिचड़ी (2005 ) में भी नजर आ चुकी हैं। टीवी के साथ-साथ दिशा कमसिन : द अनटच्ड (1997), फूल और आग (1999), देवदास (2002), मंगल पांडे: द राइजिंग (2005), सी कंपनी (2008) और जोधा अकबर (2008) जैसी बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी हैं
और पढ़ें: फिल्म 'बाहुबली' एक बार फिर धमाल मचाने के लिए है तैयार
Source : News Nation Bureau