'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की दया बेन के घर आई नन्हीं परी

सब टीवी के पापुलर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की दया बेन यानि दिशा वकानी के फैंस के लिए खुशखबरी है।

सब टीवी के पापुलर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की दया बेन यानि दिशा वकानी के फैंस के लिए खुशखबरी है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की दया बेन के घर आई नन्हीं परी

दिशा वकानी (फाइल फोटो)

सब टीवी के पापुलर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की दया बेन यानि दिशा वकानी के फैंस के लिए खुशखबरी है। दया बेन ने पोवई के एक अस्पताल में बेटी को जन्म दिया है। दया के पति मुबंई के चार्टेड अकाउंटेंट मयूर पांड्या के साथ हुई है।

Advertisment

खबरों के मुताबिक दया की डिलीवरी 20 दिसंबर को होनी थी, लेकिन उनकी नन्हीं परी समय से पहले ही घर आ गई।

दिशा की गोद भराई रस्म उनके मुंबई पोवई स्थित घर पर दो दिन तक मनाई गई थी। जिसमें एक दिन सांझी सेरेमनी और दूसरे दिन श्रीमंत विधि सेरेमनी रही। 40 साल की दिशा गोदभराई की रस्म में अपने पारंपरिक पहनावे में काफी सुंदर नजर आ रही थीं। इस मौके पर उनके कुछ खास दोस्त, फैमिली मेंबर और 'तारक मेहता उल्टा चश्मा' की टीम मौजूद रही।

इसे भी पढ़ें: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की 'दया बेन' के घर आने वाला है नन्हा मेहमान, देखें फोटो

कुछ महीने पहले खबर थी कि प्रेग्नेंसी के कारण दया बेन ने शो छोड़ दिया है। कहा जा रहा था कि शो के मेकर्स उनका रिप्लेसमेंट ढूंढ रहे हैं। हालांकि प्रोड्यूसर असित मोदी इसे अफवाह बताते हुए साफ कहा था कि दिशा फिलहाल ब्रेक पर है। डिलीवरी के बाद वह वापस से शो का हिस्सा बनी रहेगी।

बता दें कि 'सब' पर प्रसारित होने वाला शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' काफी पॉपुलर है। लोग इसके कंटेंट को काफी पसंद करते हैं। इस सीरियल से वो साल 2008 में जुड़ी थी।

इसके अलावा दिशा खिचड़ी (2004) और इंस्टेंट खिचड़ी (2005 ) में भी नजर आ चुकी हैं। टीवी के साथ-साथ दिशा कमसिन : द अनटच्ड (1997), फूल और आग (1999), देवदास (2002), मंगल पांडे: द राइजिंग (2005), सी कंपनी (2008) और जोधा अकबर (2008) जैसी बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

इसे भी पढ़ें: 'पद्मावती' विवाद: संजय लीला भंसाली संसदीय समिति के सामने हुए पेश

Source : News Nation Bureau

Tarak Mehta Ka Ulta Chashma
      
Advertisment