'नाम शबाना' के नए प्रोमो में तापसी ने मनचले को इस अंदाज में दिया जवाब

उस वीडियो में तापसी के साथ अक्षय कुमार भी थे और लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आया था। इसके बाद निर्माता ने एक और प्रोमो वीडियो रिलीज किया है।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
'नाम शबाना' के नए प्रोमो में तापसी ने मनचले को इस अंदाज में दिया जवाब

तापसी पन्नू

तापसी पन्नू की फिल्म 'नाम शबाना' जल्दी ही रिलीज होने वाली है। फिल्म में पहली बार तापसी एक्शन करते हुए नजर आएंगी। इस फिल्म के लिए तापसी ने काफी कड़ा प्रशिक्षण लिया है। हाल ही में फिल्म का एक प्रोमो रिलीज हुआ था, जिसमें तापसी लड़कियों को बता रही थीं कि कैसे वह अपनी कोहनी मार कर लड़कों को गिरा सकती हैं और अपनी रक्षा खुद कर सकती हैं।

Advertisment

उस वीडियो में तापसी के साथ अक्षय कुमार भी थे और लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आया था। इसके बाद निर्माता ने एक और प्रोमो वीडियो रिलीज किया है। वीडियो का कंटेंट एक कड़वी सच्चाई है और उसमें कुछ ऐसा है कि हर लड़की उस से जुड़ाव महसूस करेगी।

प्रोमो में तापसी थोड़ी भीड़ वाली जगह पर होती है और तभी एक राहगीर तापसी के शरीर को टच करके जाता है और बाद में सिर्फ सॉरी बोल देता है। तापसी वीडियो में उस लड़के को कड़ा जवाब देती है। वह उस लड़के को नीचे गिरा देती है हंसकर सॉरी बोल देती है।

ये भी पढ़ें, महिला दिवस पर RGV बोले- सनी लियोनी की तरह सभी महिलाएं पुरुषों को करें खुश

इस प्रोमो के माध्यम से लड़कियों को यह शिक्षा दी जा रही है कि उन्हें ऐसे घटना के वक्त उसी समय जवाब देना चाहिए। फिल्म 'नाम शबाना' बॉलीवुड की पहली स्पिनऑफ फिल्म है। इसमें तापसी मुख्य भूमिका में हैं और यह फिल्म उनकी फिल्म 'बेबी' के किरदार पर ही आधारित है। वह फिल्म में एक अंडरकवर एजेंट है और फिल्म के लिए उन्होंने बहुत कड़ी मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण लिया है।

ये भी पढ़ें, राम गोपाल वर्मा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज, कहा था- महिलाएं दें पुरुषों को सनी लियोनी जैसा सुख

Source : IANS

Naam Shabana Taapsee Pannu
      
Advertisment