Taapsee Pannu Wedding: दुल्हन बन दिल खोलकर नाचीं तापसी पन्नू, देखें पहला वेडिंग वीडियो

Taapsee Pannu: एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने हाल में अपने बॉयफ्रेंड मैथियास बो के साथ शादी रचाई थी. कपल का एक वेडिंग वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Taapsee Pannu wedding

Taapsee Pannu wedding( Photo Credit : Social Media)

Taapsee Pannu wedding: बॉलीवुड और साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस तापसी पन्नू दुल्हन बन चुकी हैं. उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मैथियास बो से शादी कर ली थी. हालांकि, अभी तक कपल ने अपनी वेडिंग फोटोज रिलीज नहीं की है. तापसी की शादी अभी तक सीक्रेट बनी हुई थी. इधर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इमसें सुर्ख लाल जोड़े में दुल्हन बनीं तापसी थिरकती नजर आ रही हैं. तापसी के पहले वेडिंग वीडियो में उनकी एंट्री से लेकर जयमाला तक की झलक देखने को मिली है. 

Advertisment

बेहद सिंपल है तापसी का शादी का जोड़ा
तापसी पन्नू ने अपनी शादी को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. इधर रेडिट पर एक वीडियो शेयर किया गया है. ये तापसी पन्नू की शादी का पहला वीडियो कहा जा रहा है. इंटरनेट पर लीक इस वीडियो में तापसी दुल्हन बनी नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने ब्राइडल लुक को बेहद सादा रखा है. एक्ट्रेस ने लहंगा-साड़ी छोड़ अनारकली सूट पहना है. क्लिप में, तापसी अपनी दुल्हन के एंट्री लेती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस डांस करते हुए आती हैं और फिर व्हाइट शेरवानी में दूल्हा बने मैथियास को जयमाला पहनाती हैं. कपल बाद में साइकिल की सवारी करते नजर आ रहे हैं. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

तापसी के ब्राइडल लुक ने किया इम्प्रैस
तापसी ने पारंपरिक पंजाबी ब्राइडल लुक कैरी किया है. उन्होंने सुर्ख लाल जोड़ा पहना, जिसे लाल चूड़ा, सुनहरे कलीरे और ब्लैक सनग्लासेस के साथ स्टाइलिश टच दिया है. इवेंट में शानदार एंट्री लेते हुए दुल्हन कूल ब्राइड की तरह एंट्री लेती हैं. बैकग्राउंड में बजने वाले पंजाबी टप्पे इसे और भी ट्रेडिशनल वेडिंग बना रहे हैं. 

तापसी और माथियास भी मंच पर पंजाबी लोक धुन पर थिरकते नजर आए. वीडियो के आखिरी शॉट में माथियास को फूलों से सजी साइकिल पर बैठे दिखाया गया है. कपल ने 23 मार्च को शादी रचाई थी. उदयपुर में आयोजित यह काफी निजी कार्यक्रम था.

Source : News Nation Bureau

Bollywood News in Hindi बॉलीवुड न्यूज Taapsee Pannu wedding मनोरंजन खबरें Entertainment News in Hindi Entertainment News बॉलीवुड समाचार Mathias Boe Taapsee Pannu Bollywood News
      
Advertisment