अभिनेत्री तापसी पन्नू का कहना है कि फिल्म 'नाम शबाना' के उनके सह-कलाकार मनोज बाजपेयी के साथ काम कर उन्हें खुशी होती है। तापसी मंगलवार को 30 साल की हो गई और मनोज ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।
मनोज ने ट्वीट किया, 'जन्मदिन की बधाई तापसी। हमेशा मुस्कुराते रहिए। भगवान पर आप कृपा करें।' मनोज के ट्वीट के जवाब में तापसी ने बुधवार को लिखा, 'इसके लिए मुझे आपके साथ और ज्यादा फिल्मों में काम करना पड़ेगा। आपका बहुत धन्यवाद सर।'
ये भी पढ़ें: ये क्या.. नासा पहुंच गए सुशांत सिंह राजपूत, आखिर क्या है माजरा?
'पिंक' और 'नाम शबाना' जैसी सफल फिल्मों से तापसी ने बॉलीवुड में खुद को स्थापित किया है। फिलहाल फिल्म 'जुड़वां-2' और 'तड़का' उनकी झोली में हैं।
तापसी की तेलुगू हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'आनंदो ब्रह्मा' 18 अगस्त को रिलीज होने के लिए तैयार है।
ये भी पढ़ें: प्रभास-अनुष्का की जोड़ी एक साथ नहीं आएगी नजर?
Source : IANS