उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने देखी सांड की आंख, बताया- शानदार

फिल्म में तापसी और भूमि ने भारत की सबसे उम्रदराज शार्पशूटर्स प्रकाशी तोमर और चंद्रो तोमर के किरदार निभाए हैं.

फिल्म में तापसी और भूमि ने भारत की सबसे उम्रदराज शार्पशूटर्स प्रकाशी तोमर और चंद्रो तोमर के किरदार निभाए हैं.

author-image
Vivek Kumar
New Update
उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने देखी सांड की आंख, बताया- शानदार

Saand Ki Aankh( Photo Credit : Twitter)

तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर ने उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू के लिए अपनी आने वाली फिल्म 'सांड की आंख' की एक स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया था जिसके बाद उपराष्ट्रपति द्वारा फिल्म की सराहना किए जाने से दोनों अभिनेत्रियां स्वाभाविक रूप से बेहद खुश हैं. फिल्म में इन दोनों अभिनेत्रियों ने भारत की सबसे उम्रदराज शार्पशूटर्स प्रकाशी तोमर और चंद्रो तोमर के किरदार निभाए हैं.

Advertisment

उपराष्ट्रपति ने शनिवार को इन दोनों अभिनेत्रियों से मुलाकात की और उनकी फिल्म की कुछ झलकियां देखीं. इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर कहा, "'सांड की आंख' की पूरी टीम को अपनी शुभकामनाएं दीं. फिल्म ने इन दो शार्प शूटर्स का सभी बाधाओं को पार करने और महिला सशक्तिकरण का प्रतीक बनने का वास्तविक चित्रण किया है."

उपराष्ट्रपति के इस पोस्ट को रीट्वीट करते हुए तापसी ने लिखा, "आपका बहुत-बहुत धन्यवाद सर. हमारी फिल्म के लिए आपको और आपके परिवार को पहले दर्शक के रूप में पाना सम्माननीय है."

भूमि ने भी उपराष्ट्रपति का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, "हमारी फिल्म को देखने और हमारी मेजबानी करने के लिए माननीय उपराष्ट्रपति सर आपका धन्यवाद. हमारी फिल्म को प्यार देने के लिए भी आपका धन्यवाद. आपके और आपके परिवार संग यह एक यादगार शाम रही. जय हिंद."

तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 25 अक्टूबर को रिलीज होगी.

Source : IANS

Taapsee Pannu Bhumi Pedenekar Saand Ki Aankh Venkaih Naidu
      
Advertisment