logo-image

तापसी पन्नू ने ट्वीट कर सेलेब्स पर कसा तंज, बोलीं- प्रोपेगेंडा टीचर बनने की जरूरत नहीं...

तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि प्रोपैगैंडा टीचर बनने की जगह आपको अपने वैल्यू सिस्टम को मजबूत करने की जरूरत है

Updated on: 04 Feb 2021, 01:52 PM

नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर एक तरफ जहां कुछ सेलेब्स किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं तो वहीं कई सेलेब्स इसके विरोध में साथ आए हैं. इस मामले में अमेरिकन पॉप सिंगर रिहाना (Rihanna) और कई हॉलीवुड सितारों ने भी ट्वीट किया है. वहीं अब एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने उन लोगों पर तंज कसा है, जो किसान आंदोलन के समर्थन में की गई पॉप स्टार रिहाना समेत इंटरनेशनल सेलेब्स की सोशल मीडिया पोस्ट के बाद देश के लिए एकजुटता के साथ खड़े होने की बात कर रहे हैं.

यह भी देखें: 'Bad Girl' हैं रिहाना, सोशल मीडिया पर छाई हैं ये 15 बोल्ड Photos

तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि प्रोपैगैंडा टीचर बनने की जगह आपको अपने वैल्यू सिस्टम को मजबूत करने की जरूरत है. तापसी का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने लिखा, 'अगर एक ट्वीट आपकी एकता को हिला सकता है, अगर एक मजाक आपके विश्वास को कुरेद सकता है और एक शो आपके धार्मिक विश्वास को आहत करता है तो यह केवल आप हैं, जिन्हें अपने वैल्यू सिस्टम पर काम करने की जरूरत है न कि दूसरों के लिए प्रोपैगैंडा टीचर बनने की.'

यह भी पढ़ें: ट्विटर ने डिलीट किए कंगना के आपत्तिजनक ट्वीट्स, अकाउंट पर लगेगा बैन?

तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं. बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हैं कि तापसी ने किसी मुद्दे पर ट्वीट किया हो. इससे पहले भी तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) समसामयिक मुद्दों पर अपनी राय रखती आई हैं.  तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म 'लूप लपेटा' का लुक रिलीज हुआ है. तापसी पन्नू आखिरी बार फिल्म थप्पड़ में नजर आई थीं, इस फिल्म के लिए तापसी की एक्टिंग की काफी तारीफ भी की गई थी.