/newsnation/media/post_attachments/images/2020/03/31/tapsee-94.jpg)
तापसी पन्नू( Photo Credit : फोटो- @taapseepannu Instagram)
ऐसा लगता है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) को अत्यधिक ठंड का मौसम पसंद नहीं है. तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने न्यूयॉर्क शहर की अपनी पहली यात्रा के अपने अनुभव को शेयर किया. तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने बताया कि वहां के बेहद ठंडे मौसम के कारण उनकी यात्रा बहुत अच्छी नहीं रही.
उन्होंने लिखा, 'न्यूयॉर्क शहर में मेरी पहली यात्रा और शायद यह वहां की यात्रा करने के लिए सबसे बुरा समय था! बहुत ठंड!!! यहां अभी बारिश हुई है और मैंने पहली बार माइनस में तापमान का अनुभव किया!'
यह भी पढ़ें: हिना खान ने चेन और ताले के साथ बनाई 'भारत' की तस्वीर, लिखा- देश एक और मुश्किल...
तापसी ने लिखा, 'टाइम्स स्क्वायर से रात के खाने के लिए एक रेस्तरां में चलकर जाने ने मुझे बुरी तरह से कंपकंपा दिया. बातचीत के बीच मेरे जबड़े जम गए! उस दिन मुझे एहसास हुआ कि मैं एक 'ट्रॉपिकल इंसान हूं' और ये बेहद ठंडा मौसम निश्चित रूप से मेरे लिए नहीं हैं.'
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के बीच मोनालिसा ने शेयर की Bold Photo, मिले लाखों लाइक्स
इसके साथ उन्होंने एक तस्वीर भी पोस्ट की जिसमें वह एक मोटा कोट पहने हुए अपनी दोस्त के बगल में खड़ी हैं. तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने कहा, 'मेरे साथ तस्वीर में एट द रेट दिव्या 46 हैं जो मुझे इस यात्रा के दौरान सालों बाद मिलीं! हालांकि उस शहर में भोजन अद्भुत था.' फिल्मों को लेकर बात करें तो तापसी के पास बहुत सारे प्रोजेक्ट हैं. "थप्पड़" में शानदार अभिनय करने के बाद, अब वह "हसीन दिलरुबा", "रश्मि रॉकेट" और "शाबाश मिठू" में नजर आएंगी.
Source : IANS/News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us