कई अभिनेताओं की फीस महिला प्रधान फिल्मों के बजट के बराबर : तापसी पन्नू

अभिनेत्री तापसी पन्नू ने शनिवार को दावा किया कि बॉलीवुड में पुरुष और महिला कलाकारों को एक समान भुगतान करने दिशा में अभी एक लंबा रास्ता तय करना है.

अभिनेत्री तापसी पन्नू ने शनिवार को दावा किया कि बॉलीवुड में पुरुष और महिला कलाकारों को एक समान भुगतान करने दिशा में अभी एक लंबा रास्ता तय करना है.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
कई अभिनेताओं की फीस महिला प्रधान फिल्मों के बजट के बराबर : तापसी पन्नू

Taapsee Pannu( Photo Credit : (फाइल फोटो))

अभिनेत्री तापसी पन्नू ने शनिवार को दावा किया कि बॉलीवुड में पुरुष और महिला कलाकारों को एक समान भुगतान करने दिशा में अभी एक लंबा रास्ता तय करना है. गोवा में चल रहे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) के 50वें संस्करण में इंट्रैक्टिव सेशन के दौरान तापसी ने कहा, 'हमें काफी लंबा रास्ता तय करना है." उन्होंने कहा, "बॉलीवुड में अभिनेत्रियों को जितना भुगतान किया जाता है, वह 'फिल्म के प्रमुख अभिनेता को किए जाने वाले भुगतान का आधा भी नहीं होता है.'

Advertisment

ये भी पढ़ें: स्टार, सुपरस्टार, मेगास्टार जैसे तमगों में यकीन नहीं : नवाजुद्दीन सिद्दीकी

अभिनेत्री ने आगे कहा, 'कई बार तो भुगतान की जाने वाली रकम एक चौथाई के बराबर भी नहीं होता है', ईमानदारी से कहूं तो उससे भी कम होता है. प्रमुख हीरो की आधी तनख्वाह ए लिस्ट की अभिनेत्रियों की महिला प्रधान फिल्मों का पूरा बजट होता है.'

तापसी ने आगे कहा, 'मुझे आशा है कि मेरे जीवित रहते इसमें बदलाव आएगा. ऐसा तभी होगा जब लोग महिला प्रधान फिल्मों को थियेटर में देखने जाएंगे. सिर्फ बॉक्स ऑफिस ही इसे बदल सकता है.'

Bollywood News tapsee pannu Female Driven Film Male Actor Female actress
      
Advertisment