अपनी बेहतरीन एक्टिंग के बदौलत बॉलीवुड में एक के बाद एक हिट फिल्में देने वालीं एक्ट्रेस तापसी पन्नू थ्रिलर फिल्म में नज़र आएंगी।
अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी फिल्म 'मुल्क' में तापसी ऋषि कपूर के साथ नज़र आएंगी। हाल ही में फिल्म के एक्टर्स ने मुल्क के पोस्टर शेयर किये।
पोस्टर में ऋषि कपूर 'मुराद अली मोहम्मद' बड़े गंभीर नज़र में आ रहे है वहीं तापसी पन्नू 'आरती मुहम्मद' कोर्ट में वकील के लिबास में खड़ी हुई नज़र आ रही हैं।
तापसी ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'मुराद अली मोहम्मद के लिए किस्मत ने क्या लिखा है? कल टीज़र में जानिए...'
और पढ़ें: जान्हवी और ईशान के 'झिंगाट' का सोशल मीडिया पर उड़ा मज़ाक, गाने पर बने Memes हुए वायरल
'मुल्क' को दीपक मुकुट ने प्रोड्यूस किया है और अनुभव सिन्हा इस फिल्म के डायरेक्टर है। 'मुल्क' एक संयुक्त परिवार की कहानी पर आधारित है जो भारत के एक छोटे से शहर में रहते हैं।
फिल्म में एक परिवार के षडयंत्र में उलझने और उससे बाहर निकलकर अपने सम्मान को वापस हासिल करने की कहानी को दिखाया जाएगा।
वास्तविक घटनाओं पर आधारित मुल्क में आशुतोष राणा, रजत कपूर ,प्रतीक बब्बर जैसे कलाकार भी शामिल हैं।
तापसी और ऋषि कपूर अभिनीत मिल्क तीन अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
और पढ़ें: #Sanju: रणबीर और संजय दत्त को लेकर खुला राज़, रिलीज़ से पहले लीक हुई फुटेज
Source : News Nation Bureau