शांत रहने वाली तापसी पन्नू को जब आ गया गुस्सा, जानें फिर क्या हुआ

उन्होंने अपने इलेक्ट्रिसिटी बिल की एक तस्वीर भी साझा कीं, जिसके माध्यम से उन्होंने दिखाया कि जून के महीने में उनके यहां बिजली का बिल 36,000 रुपये आया है.

उन्होंने अपने इलेक्ट्रिसिटी बिल की एक तस्वीर भी साझा कीं, जिसके माध्यम से उन्होंने दिखाया कि जून के महीने में उनके यहां बिजली का बिल 36,000 रुपये आया है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Taapsee Pannu

तापसी पन्नू ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया पूरा किस्सा.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) इस साल जून के महीने के लिए आए अपने बिजली बिल को देखकर काफी हैरान हो गईं. अभिनेत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दीं. अभिनेत्री द्वारा शिकायत किए जाने के बाद कंपनी ने इस मुद्दे पर अपना स्पष्टीकरण दिया. तापसी ने अपने ट्वीट में अदानी इलेक्ट्रिीसिटी मुंबई लिमिटेड (AEML) को टैग करते हुए लिखा, 'लॉकडाउन (Lockdown) के तीन महीने ही हुए हैं और मैं सोच रही हूं कि इन तीन महीनों में मैंने अपने फ्लैट में ऐसा कौन सा नया उपकरण खरीद लिया है या इस्तेमाल किया है जिससे कि बिजली का इतना बढ़ा हुआ बिल आ रहा है. आप किस तरह से बिजली बिल बना रहे हैं.'

Advertisment

एक महीने का बिल 36 हजार रुपए
इसी के साथ, उन्होंने अपने इलेक्ट्रिसिटी बिल की एक तस्वीर भी साझा कीं, जिसके माध्यम से उन्होंने दिखाया कि जून के महीने में उनके यहां बिजली का बिल 36,000 रुपये आया है, जहां अप्रैल के महीने में 4,390 रुपये और मई में महज 3,850 रुपये का बिल आया था. तापसी के शिकायत के बाद अदानी इलेक्ट्रिीसिटी मुंबई लिमिटेड (एईएमएल) के एक प्रवक्ता ने कहा, 'शिकायत मिलने पर हमने मीटर रीडिंग की जांच की और इसे सही पाया.'

विभाग ने दी सफाई
तापसी आगे लिखती हैं, 'अब यह बिल उस अपार्टमेंट का है जहां कोई नहीं रहता है. यहां हफ्ते में केवल एक बार ही साफ-सफाई के लिए जाया जाता है. मुझे अब इस बात की फिक्र हो रही है कि कहीं कोई हमारी जानकारी के बाहर तो उस अपार्टमेंट का उपयोग नहीं कर रहा है और आपने इस सच्चाई को जानने में हमारी मदद की है.'

Source : IANS

Bollywood Hindi News Taapsee Pannu Fumes Electricity Bills
      
Advertisment