तापसी पन्नू (फाईल फोटो)
तापसी पन्नू और पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांज की जोड़ी जल्द ही आपको बड़े पर्दे पर दिखाई देने वाली है।
तापसी पन्नू की खिलाड़ी के जीवन पर आधारित फिल्म 'सूरमा' का काम पूरा हो गया। तीस वर्षीय अभिनेत्री ने ट्वीटर पर अपने फैंस से यह जानकारी साझा की।
तापसी ने लिखा, 'देश के 'सूरमा' का फिल्मांकन पूरा हो गया है। अंतिम चरण समाप्त होने के करीब हैं और 29 जून 2018 को हम यह बेहतरीन कहानी पेश करने के लिये तैयार हैं।'
शाद अली के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक पूर्व भारतीय हाकी के कप्तान संदीप सिंह के जीवन पर आधारित है। पर्दे पर यह किरदार दिलजीत दोसांझ ने निभाया है।
And that’s a wrap for India schedule of #Soorma Closing in towards the final pack up call and ready to present to you this gem of a story on #29June2018 🏑 ❤️
— taapsee pannu (@taapsee) December 15, 2017
तापसी इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ की प्रेमिका का किरदार निभाते दिखेंगी। बता दें हाल ही ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्विटर पर दिलजीत दोसांझ, तापसी पन्नू और अंगद बेदी की फिल्म 'सूरमा' का पोस्टर आउट किया था।यह बायोपिक हॉकी के दिग्गद संदीप सिंह पर बनी है।'
और पढ़ें: 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के सेट से बिग बी के बाद आमिर खान का लुक हुआ लीक, वायरल हुई फोटो
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us