logo-image

पायल घोष के यौन शोषण के आरोपों पर अनुराग कश्‍यप के बचाव में उतरीं तापसी पन्‍नू

नवोदित अभिनेत्री पायल घोष द्वारा फिल्मकार अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाए जाने के बाद तापसी पन्नू उनके समर्थन में उतरी हैं. रविवार को तापसी ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक पोस्ट साझा कर अनुराग को 'सबसे बड़ा' फेमिनिस्ट बताया.

Updated on: 20 Sep 2020, 08:13 PM

मुंबई :

नवोदित अभिनेत्री पायल घोष (Bollywood Actress Payal Ghosh) द्वारा फिल्मकार अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) पर यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) का आरोप लगाए जाने के बाद तापसी पन्नू (Taapsi Pannu) उनके समर्थन में उतरी हैं. रविवार को तापसी ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक पोस्ट साझा कर अनुराग को 'सबसे बड़ा' फेमिनिस्ट बताया. तापसी ने लिखा, 'तुम्हारे लिए मेरे दोस्त, मेरे जानने वालों में तुम सबसे बड़े फेमिनिस्ट हो. तुम्हारी एक नई फिल्म के साथ सेट पर जल्द मुलाकात होगी, जिसमें दिखाया जाएगा कि तुम्हारी बनाई दुनिया में महिलाएं कितनी सशक्त और उल्लेखनीय होती हैं.'

इससे एक दिन पहले पायल ने कश्यप के खिलाफ ट्वीट करते हुए लिखा था, "अनुराग कश्यप ने मेरे साथ जबरदस्ती की है. उन्होंने मेरे साथ बहुत बुरा सुलूक किया है. नरेंद्र मोदी जी, कृपया इस मामले पर कार्रवाई करें जिससे देश को पता चलें कि इस रचनात्मक इंसान के पीछे एक राक्षस छिपा है. मुझे पता है कि इससे मुझे नुकसान पहुंच सकता है और मेरी सुरक्षा खतरे में है." इस बीच, कश्यप ने उन पर लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया है.

इससे पहले पायल घोष ने मंगलवार को मुंबई के ओशिवरा थाने में अनुराग कश्‍यप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है. न्‍यूज नेशन को आपबीती सुनाते हुए पायल घोष ने बताया, 'मैं पहली बार अपने मैनेजर के साथ अनुराग कश्यप से मिलने उनके दफ्तर गई थी. उन्होंने मेरे मैनेजर को बाहर बैठाकर उन्‍होंने आंधे घंटे तक बातचीत की. पहले दिन अनुराग कश्‍यप ने अच्छे से बात की. खाना भी खिलाया. अगले दिन अनुराग कश्यप ने फिर घर पर बुलाया, जहां मैंने अनकम्फर्टेबल महसूस किया.'

पायल घोष ने आगे कहा, 'अनकम्फर्टेबल महसूस करने के बाद मैंने जाने की बात कही तो अनुराग कश्‍यप ने मुझे दबोच लिया. मैंने अनुराग कश्‍यप को बहुत रोका पर तब तक वे बहुत आगे बढ़ चुके थे. ये वाकया बॉम्वे वेलमेट की शूटिंग के दौरान हुआ था. मैं किसी तरह से वहां से निकली और फिर उसके बाद अनुराग कश्यप से कभी नहीं मिली.'

इसके बाद अनुराग कश्‍यप ने रविवार को एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए पायल घोष के आरोपों का जवाब देने की कोशिश की. अनुराग कश्‍यप ने कहा, 'मैं इस तरह का व्यवहार ना तो कभी करता हूं और ना तो किसी क़ीमत पर बर्दाश्त करता हूं. बस यही कहूंगा कि जो भी आरोप हैं आपके, सब बेबुनियाद हैं.' अनुराग कश्यप ने आगे ट्वीट किया, 'क्या बात है, इतना समय ले लिया मुझे चुप करवाने की कोशिश में. चलो कोई नहीं. मुझे चुप कराते-कराते इतना झूठ बोल गई कि औरत होते हुए दूसरी औरतों को घसीट लिया. थोड़ी तो मर्यादा रखिए मैडम. बस यही कहूंगा कि जो भी आरोप हैं आपके, सब बेबुनियाद हैं.'

अनुराग कश्‍यप ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'बाक़ी मुझपे आरोप लगाते लगाते मेरे कलाकारों और बच्चन परिवार को संग में घसीटना तो मतलब नहले पे चौका भी नहीं मार पाए. मैडम दो शादियां की हैं, अगर वो जुर्म है तो मंज़ूर है और बहुत प्रेम किया है, वो भी क़बूलता हूं. चाहे मेरी पहली पत्नी हों या दूसरी.'