Advertisment

तापसी पन्नू के 'सस्ते रोमांच' की फोटो हो रही वायरल

तापसी ने व्यंग्यात्मक रूप से कहा है कि बाथटब में बैठकर तस्वीरें क्लिक करना नई बात है और इसलिए वह कुछ सस्ते रोमांच का आनंद लेना चाहती हैं.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Taapsee Pannu

बाथटब में लेट खींचा फोट हो रहा है वायरल.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह बाथटब में पोज देती हुई नजर आ रही हैं. अभिनेत्री ने इसके साथ एक मजाकिया कैप्शन भी जोड़ा है. तापसी ने व्यंग्यात्मक रूप से कहा है कि बाथटब में बैठकर तस्वीरें क्लिक करना नई बात है और इसलिए वह कुछ सस्ते रोमांच का आनंद लेना चाहती हैं.

तापसी ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है कि तस्वीरों को पाने के लिए टब में बैठना नई बात प्रतीत होती है, इसलिए सोचा कि मुझे यह देखने दो कि वास्तव में आखिर रोमांच क्या है! इसके साथ ही अभिनेत्री ने हैशटैग चीप थ्रील्स का उपयोग भी किया है.

तापसी अपनी आने वाली फिल्म 'रश्मि रॉकेट' में दिखाई देंगी, जहां वह कच्छ के रन से एक एथलीट की भूमिका में नजर आएंगी. रश्मि रॉकेट एक ऐसी एथलीट की कहानी है, जो गरीबी और कठिनाइयों को पछाड़ अपनी पहचान बनाती है. आकाश खुराना के निर्देशन में बनी इस फिल्म में प्रियांशु पेनयुली तापसी के पति की भूमिका नजर आएंगे. अभिनेत्री तापसी इसके बाद 'लूप लपेटा' और 'हसीन दिलरुबा' में भी दिखाई देने वाली हैं.

Source : IANS/News Nation Bureau

hot photos Bathtub Cheap Thrills बॉलीवुड खबरें तापसी पन्नू Photo Taapsee Pannu बाथटब Bollywood News बिंदास फोटो सस्ता आनंद
Advertisment
Advertisment
Advertisment