तापसी पन्नू ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में डाला वोट, लोगों ने उठाए सवाल तो दिया ये जवाब

तापसी फिलहाल हरिद्वार में अपनी आगामी फिल्म 'हसीन दिलरुबा' की शूटिंग कर रही हैं और वह यहां अपने घर सिर्फ मतदान के लिए ही आई हुई थीं.

तापसी फिलहाल हरिद्वार में अपनी आगामी फिल्म 'हसीन दिलरुबा' की शूटिंग कर रही हैं और वह यहां अपने घर सिर्फ मतदान के लिए ही आई हुई थीं.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
तापसी पन्नू ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में डाला वोट, लोगों ने उठाए सवाल तो दिया ये जवाब

तापसी पन्नू( Photo Credit : https://twitter.com/taapsee)

अभिनेत्री तापसी पन्नू शनिवार को दिल्ली में अपने परिवार संग वोट देने पहुंची, लेकिन इसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर उनके मतदान के अधिकार पर सवाल उठाना शुरू कर दिया, क्योंकि वह मुंबई में रहती हैं. तापसी ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, "आप किसी लड़की को दिल्ली से बाहर कर सकते हैं, लेकिन आप उस लड़की से दिल्ली को बाहर नहीं निकाल सकते हैं."

Advertisment

तापसी ने ट्विटर पर परिवार संग अपनी एक तस्वीर साझा की, जिसमें सभी स्याही लगी अपनी उंगली दिखाते नजर आ रहे हैं. इसके कैप्शन में तापसी ने लिखा, "पन्नू परिवार ने मतदान कर दिया है. क्या आपने किया?" ट्विटर पर एक उपयोगकर्ता ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा, "मुंबई में रहने वाले लोग क्यों हमारे लिए निर्णय ले रहे हैं, तापसी को मुंबई गए हुए काफी वक्त हो गया है. उन्हें अब अपने मतदान को भी स्थानांतरित कर लेना चाहिए."

ये भी पढ़ें- Jagjit Singh Birthday Special: तुम चले जाओगे तो सोचेंगे हमने क्या पाया और क्या खोया

तापसी ने यह कहते हुए जवाब दिया, "मैं मुंबई से ज्यादा दिल्ली में ही रहती हूं. दिल्ली से ही मेरी आय पर कर लगता है और बाकियों की अपेक्षा मैं कहीं ज्यादा दिल्लीवासी हूं, जो यहां रहते जरूर हैं, लेकिन शायद ही अपना योगदान देते होंगे. कृपया मेरी नागरिकता पर सवाल न उठाएं, खुद की और अपने योगदान की फिक्र करें."

उन्होंने आगे कहा, "और यह भी बताना चाहूंगी कि आप किसी लड़की को दिल्ली से बाहर कर सकते हैं, लेकिन आप उस लड़की से दिल्ली को बाहर नहीं निकाल सकते हैं और मुझे क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए, यह बताने वाले आप कोई नहीं है. मुझे लगता है कि यह काफी है यह बताने के लिए कि मैं कितनी ज्यादा दिल्ली से जुड़ी हुई हूं."

तापसी फिलहाल हरिद्वार में अपनी आगामी फिल्म 'हसीन दिलरुबा' की शूटिंग कर रही हैं और वह यहां अपने घर सिर्फ मतदान के लिए ही आई हुई थीं. तापसी की अगली फिल्म 'थप्पड़' 28 फरवरी को रिलीज होने वाली है.

Source : IANS

Delhi Polls 2020 delhi assembly election 2020 Delhi News Taapsee Pannu tapsee pannu Bollywood News
Advertisment