वरुण धवन के साथ 'जुड़वा 2' में एक बार फिर एक्शन सीन करेंगी तापसी पन्नू

इस फिल्म की शूटिंग तापसी के लिए बहुत खास है, क्योंकि वह अपने पहले बॉलीवुड निर्देशक डेविड धवन के साथ काम कर रही हैं।

इस फिल्म की शूटिंग तापसी के लिए बहुत खास है, क्योंकि वह अपने पहले बॉलीवुड निर्देशक डेविड धवन के साथ काम कर रही हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
वरुण धवन के साथ 'जुड़वा 2' में एक बार फिर एक्शन सीन करेंगी तापसी पन्नू

वरुण धवन और तापसी पन्नू (फोटो: ट्विटर)

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'नाम शबाना' में मारधाड़ के दृश्य कर चुकीं अभिनेत्री तापसी पन्नू के लिए एक बार फिर 'लाइट, कैमरा, एक्शन' का समय है। उन्होंने फिल्म 'जुड़वा 2' के लिए मारधाड़ के दृश्यों की शूटिंग शुरू कर दी है। उन्होंने 11 अप्रैल से फिल्म की शूटिंग शुरू की। इसमें वह पहली बार अभिनेता वरुण धवन के साथ दिखाई देंगी।

Advertisment

इस फिल्म की शूटिंग तापसी के लिए बहुत खास है, क्योंकि वह अपने पहले बॉलीवुड निर्देशक डेविड धवन के साथ काम कर रही हैं। उन्होंने साल 2013 की फिल्म 'चश्मे बद्दूर' के साथ इस क्षेत्र में कदम रखा था।

वरुण के साथ काम करने को उत्सुक हैं तापसी

तापसी ने कहा, 'डेविड सर के साथ दोबारा काम करना आनंददायक है। 1990 की सबसे अधिक यादगार फिल्मों में से एक के अगले सीक्वल का हिस्सा बनना बेहद रोमांचक है। वरुण के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।'

ये भी पढ़ें: 'जुड़वा-2' की एक्ट्रेस हुईं फाइनल, दो हिरोइनों से रोमांस करेंगे वरुण

जैकलीन फर्नांडीस भी फिल्म से जुड़ेंगी

बयान के मुताबिक, 'वरुण 1995 की फिल्म 'जुड़वा' के रीमेक में दोहरी भूमिका निभाने के लिए सुपरस्टार सलमान खान के नक्कशेकदम पर हैं। उन्होंने तापसी के साथ शूटिंग शुरू कर दी है और जल्द ही जैकलीन फर्नांडीस भी फिल्म से जुड़ेंगी।'

बाप-बेटे की जोड़ी आएगी नजर

वहीं दूसरी तरफ बाप-बेटे की जोड़ी यानी डेविड धवन और वरुण इससे पहले साल 2014 में रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'मैं तेरा हीरो' में साथ काम कर चुके हैं। डेविड धवन द्वारा निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला और फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा निर्मित 'जुड़वा 2' 29 सितंबर को रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की बायोपिक 'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स' का ट्रेलर 13 अप्रैल को होगा रिलीज

1997 में रिलीज हुई थी 'जुड़वा'

गौरतलब है कि साल 1997 में आई फिल्म 'जुड़वा' में सलमान खान ने मुख्य किरदार निभाया था। उनके साथ करिश्मा कपूर और रंभा नज़र आई थीं। यह फिल्म लोगों को काफी पसंद आई थी।

(IPL 10 की खबरें पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें)

Source : IANS

Varun Dhawan Taapsee Pannu Judwaa 2
      
Advertisment