/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/11/saand-ki-58.jpg)
सांड की आंख
तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की फिल्म सांड की आंख का टीजर रिलीज हो चुका है. तुशार हीरानंदानी के डायरेक्शन में बनी फिल्म सांड की आंख के इस 1 मिनट टीजर में चंद्रो तोमर यानी भूमि पेडनेकर और प्रकाशी तौमर यानी तापसी पन्नू की कहानी की झलक दिखाई गई है.
तो वहीं इस टीजर में मुक्केबाज फेम एक्टर विनीत सिंह भी हैं. जो कि चंद्रो और प्रकाशी तौमर के कोच के रोल में नजर आ रहे हैं. खास बात ये है कि फिल्म के इस टीजर के साथ ही मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है. फिल्म इस साल दीवाली के मौके पर रिलीज होगी.
Taapsee Pannu and Bhumi Pednekar... Teaser of #SaandKiAankh... Directed by Tushar Hiranandani... #Diwali 2019 release... #SaandKiAankhTeaser: pic.twitter.com/igziJAEQsf
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 11, 2019
उत्तर प्रदेश के जौहरी जिले की रहने वाली चंद्रो (87) और प्रकाशी (82) ने पचास साल की उम्र में शार्पशूटिंग करने की शुरुआत की. दुनिया की सबसे वयस्क शार्पशूटर्स में से एक चंद्रो को लोग शूटर 'दादी' कहकर भी बुलाते हैं.
बिहारी टोन और रंग रूप को हुबहू पर्दे पर उकेरने में कामयाब नहीं रही ऋतिक रोशन की 'सुपर 30'
लेखक तुषार हीरानंदानी द रिलायन्स एंटरटेनमेन्ट फिल्म की इस मूवी से निर्देशक के क्षेत्र में अपनी पारी की शुरुआत कर रहे हैं. फिल्म के निर्माता अनुराग कश्यप और निधि परमार हैं. 'सांड की आंख' में प्रकाश झा और विक्की काडियन भी अहम किरदारों में नजर आएंगे.
Source : News Nation Bureau