logo-image

अब दिल्ली में भी टैक्स फ्री हुई Saand Ki Aankh, CM अरविंद केजरीवाल ने किया ये Tweet

तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म को रिलायंस एंटरटेनमेंट, अनुराग कश्यप और निधि परमार ने प्रोड्यूस किया है

Updated on: 26 Oct 2019, 11:34 AM

नई दिल्ली:

दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को दिवाली पर रिलीज हुई फिल्म 'सांड की आंख' (Saand Ki Aankh) को टैक्स फ्री कर दिया. इस फिल्म में तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) व भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'दिल्ली सरकार ने दिल्ली में सांड की आंख को टैक्स फ्री स्टेटस दिया है. फिल्म का संदेश हर आयु, लिंग व पृष्ठभूमि के लोगों तक पहुंचना चाहिए.'

'सांड की आंख' देश की सबसे पुराने निशानेबाजों प्रकाशी तोमर व चंद्रो तोमर पर आधारित है. फिल्म को उत्तर प्रदेश में भी टैक्स फ्री घोषित किया गया. शुक्रवार को बड़े पर्दो पर लगने से पहले तुषार हीरानंदानी के निर्देशन वाली फिल्म जियो मामी 21वें मुंबई फिल्म फेस्टिवल में समापन फिल्म के तौर पर प्रस्तुत किया गया.

यह भी पढ़ें: कंगना रनौत ने फिल्म 'थलाइवी' की टीम के साथ मनाई दिवाली पार्टी, देखें VIDEO

हीरानंदानी ने कहा, 'यह ऐसा एहसास है जिसे मैं शब्दों में बयान नहीं कर सकता हूं. मुझे फिल्म पर गर्व है और इस रिस्पांस के लिए आभारी हूं, जो हमें इंडस्ट्री और फिल्म बिरादरी से मिल रहा है.'

यह भी पढ़ें: आम्रपाली दुबे ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया धमाकेदार VIDEO

View this post on Instagram

The most successful April Fool’s plan I’ve been able to execute but by god acting test ho gaya poora !

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म को रिलायंस एंटरटेनमेंट, अनुराग कश्यप और निधि परमार ने प्रोड्यूस किया है. बता दें कि उत्तर प्रदेश के जौहरी जिले की रहने वाली चंद्रो (87) और प्रकाशी (82) ने पचास साल की उम्र में शार्पशूटिंग करने की शुरुआत की. दुनिया की सबसे वयस्क शार्पशूटर्स में से एक चंद्रो को लोग शूटर 'दादी' कहकर भी बुलाते हैं.

(इनपुट- आईएएनएस से)