/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/02/ajay-22.jpg)
'तानाजी' फिल्म में अजय देवगन का फर्स्ट लुक (फोटो: Twitter)
बॉलीवुड के 'सिंघम' अजय देवगन (Ajay Devgn) ने नए साल पर अपने फैंस को खास तोहफा दिया है. उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' (Taanaji: The Unsung Warrior) में अपना फर्स्ट लुक जारी कर दिया है. इसमें वह एक योद्धा की तरह नजर आ रहे हैं.
फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी न्यू ईयर! हर हर महादेव!'
ये भी पढ़ें: 'मीटू मूवमेंट' शुरू करने का श्रेय लेना नहीं चाहतीं तनुश्री दत्ता, बताई खास वजह
Happy New Year!!! Har Har Mahadev!!! @ajaydevgn@TanhajiFilmpic.twitter.com/pcO579Ipro
— Om Raut (@omraut) January 1, 2019
'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' फिल्म इस साल नवंबर महीने में रिलीज होगी. इसके पहले भी फिल्म का एक पोस्टर जारी किया गया था, लेकिन उसमें अजय का चेहरा साफ-साफ नहीं दिख रहा था।
Brave & Heroic.
The unsung warrior of the glorious history of India.#Taanaji My next directorial venture.#AjayDevgnAsTaanaji@ajaydevgnpic.twitter.com/S9p0of8IJ0— Om Raut (@omraut) July 19, 2017
खबरों की मानें तो इसकी कहानी सिंहगढ़ के युद्ध पर आधारित है, जिसमें अजय छत्रपति शिवाजी महाराज के सूबेदार तानाजी मालुसरे का किरदार निभा रहे हैं। तानाजी ने इस युद्ध में जी-जान से लड़ाई लड़ी थी.
12 साल बाद साथ काम करेंगे सैफ-अजय
'तानाजी..' में सैफ अली खान भी अहम भूमिका में हैं। अजय और सैफ करीब 12 साल बाद एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। इसके पहले दोनों ने 'ओमकारा' फिल्म में साथ काम किया था।
ये भी पढ़ें: 100 करोड़ के क्लब में हैं सलमान खान की 13 फिल्में, जानें किस एक्टर ने दूसरे नंबर पर मारी बाजी
इन फिल्मों में भी नजर आएंगे 'सिंघम'
इस फिल्म के अलावा अजय देवगन 'टोटल धमाल', 'चाणक्य' और फुटबॉल कोच सैय्यद अब्दुल रहीम की बायोपिक में भी नजर आएंगे.
दर्शकों को पसंद आई थी 'रेड'
पिछले साल मार्च महीने में उनकी फिल्म 'रेड' रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई. इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था और 100 करोड़ के क्लब में पहुंचा दिया था।
Source : News Nation Bureau