'ताल' के 23 साल पूरे, अनिल कपूर बताया पहले गोविंदा को आया था ऑफर...

अभिनेता अनिल कपूर (Anil Kapoor) बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा है. वो एक बेहतरीन कलाकार हैं.

author-image
Shubhrangi Goyal
एडिट
New Update
Capturetry  1

अनिल कपूर ( Photo Credit : social media)

अभिनेता अनिल कपूर (Anil Kapoor) बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा है. वो एक बेहतरीन कलाकार हैं. अनिल कपूर की उम्र भले ही आज 65 साल हो चुकीं हैं लेकिन उनके लिए कहा जाता है, वो बढ़ती उम्र के साथ और जवान हो गए हैं. अनिल कपूर ने अब तक कई सुपर हिट फिल्में की है. इसी बीच उनकी हिट फिल्म ताल (Taal) को आज 23 साल पूरे हो गए हैं. ताल में उनके साथ अक्षय कुमार, ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) लीड रोल में थे. वहीं इस फिल्म को सुभाष घई ने निर्देश किया था. फिल्म की कहानी से लेकर फिल्म के गाने सब जबरदस्त थे. बता दें इसके गाने इतने जबरदस्त थे कि इसके साउंडट्रैक की 4 मिलियन कैसेट बिकी थीं. 

Advertisment

अनिल कपूर की फिल्म ताल 1999 में आई थी. आज इसको आए हुए 23 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर ताल के एक्टर अक्षय कुमार, ऐश्वर्या राय और सुभाष घई की तस्वीर शेयर की है. वहीं अनिल कपूर ने एक इंटरव्यू में इस फिल्म से जुड़े किस्सों के बारे में बात की है. उन्होंने बताया, 'अनिल कपूर से पहले इस फिल्म के लिए गोविंदा को ऑफर आया था. लेकिन गोविंदा  ने मना कर दिया था. जिसके बाद मुझे इसका ऑफर मिला और मैंने हां कर दी.' अनिल कपूर ने आगे कहा, मैं इस फिल्म के ऑफर के लिए खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं. इसके बाद ही मुझे  डैनी बॉयल की फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर में काम करने का मौका मिला था. डैनी बॉयल ने ताल में मेरी एक्टिंग देखी उनको मेरी एक्टिंग बहुत पसंद आई जिसके बाद मुझे स्लमडॉग मिलियनेयर में काम करने का मौका मिला. 

ये भी पढ़ें-वरुण धवन ने इन बल्लेबाजों को लेकर किया खुलाास, वायरल हुईं तस्वीरें

अनिल कपूर को फिल्म से हुआ ये फायदा

साथ ही इस फिल्म ने फरवरी 2009 में सर्वश्रेष्ठ चित्र ऑस्कर सहित कई अकादमी पुरस्कार भी जीते. अनिल कपूर के वर्कफ्रंट की अगर बात की जाए तो उन्हें हाल ही में फिल्म जुग जुग जियो में देखा गया था.  उनके साथ वरुण धवन, नीतू कपूर और कियारा आडवाणी भी थे. अब, वह रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना के साथ एनिमल में दिखाई देंगे. फिल्म का निर्देशन संदीप वांगा कर रहे हैं और यह अगले साल रिलीज होगी. 

 

HIGHLIGHTS

  • अनिल कपूर की फिल्म ताल 1999 में आई थी. 
  • रश्मिका मंदाना के साथ एनिमल में दिखाई देंगे
  • साउंडट्रैक की 4 मिलियन कैसेट बिकी थीं
entertainment Anil Kapoor bollywood Aishwarya Rai
      
Advertisment