बॉलीवुड गाने को लेकर देश के सभी हिस्सों में ज़बरदस्त क्रेज़ रहता है। फिल्म रिलीज़ होने से पहले ही उसके गाने लोगों के जुबां पर चढ़ने लगते हैं। बॉलीवुड का इतिहास देखें तो ऐसे कई उदाहरण मिल जाएंगे जब फिल्म कहानी की वजह से नहीं, बल्कि गाने की वजह से सुपर डूपर हिट हुई है। ये ज़रूरी नहीं है कि सारे गाने पूरे साल हिट ही रहे, लेकिन कुछ गाने ऐसे होते हैं जिसका सुरूर कई सालों तक लोगो पर देखने को मिलता है।
साल 2016 ख़त्म होने वाला है ऐसे में ये जानना बड़ा दिलचस्प होगा कि वो कौन से गाने हैं जो शुरुआत से अब तक आपकी जुबां पर चढ़ें हुए हैं। दर्शकों की पसंद पर हमने कुल 16 गानों की लिस्ट बनाई है जो इस साल के हिट सांग्स रहे हैं। यहां हम आपको एक मौका दे रहे हैं, जहां आप ये तय करेंगे की कौन सा गाना साल का सबसे सुपरहिट गाना रहा। हां अगर आपको गाने का क्रम पसंद नहीं आ रहा तो आप अपनी पसंद के हिसाब से भी गाने का क्रम तय कर सकते हैं।
गाने का क्रम तय करने के लिए आपको नीचे दिए गए गाने के ऑप्शन्स को खींचकर ऊपर या नीचे करना हैं। तो ये रही गानों की लिस्ट।
Source : News Nation Bureau