प्रोड्यूसर ने दी धमकी 'कोऑपरेट नहीं किया तो फोटो एडल्ट साइट पर डाल दूंगा...'

नेटफ्लिक्स की चर्चित फिल्म 'कला' की एक्ट्रेस स्वास्तिका मुखर्जी ने अपनी अगली बंगाली फिल्म 'शिबपुर' की रिलीज से पहले एक धमाकेदार खुलासा किया है.

नेटफ्लिक्स की चर्चित फिल्म 'कला' की एक्ट्रेस स्वास्तिका मुखर्जी ने अपनी अगली बंगाली फिल्म 'शिबपुर' की रिलीज से पहले एक धमाकेदार खुलासा किया है.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Swastika

स्वास्तिका मुखर्जी( Photo Credit : सोशल मीडिया)

नेटफ्लिक्स की चर्चित फिल्म 'कला' की एक्ट्रेस स्वास्तिका मुखर्जी ने अपनी अगली बंगाली फिल्म 'शिबपुर' की रिलीज से पहले एक धमाकेदार खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर संदीप सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. स्वास्तिका का दावा है कि संदीप और उनके सहयोगियों ने उन्हें धमकी भरे ईमेल भेजे. एक्ट्रेस ने कहा कि उनकी तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ कर उन्हें एडल्ट वेबसाइट पर शेयर करने की धमकी भी दी जा रही है. स्वास्तिका ने इस मामले में गोल्फ ग्रीन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवा दी है. उनको मिले धमकीभरे ईमेल्स को स्कैन किया गया है और उनकी पर्सनल फोटो ईस्टर्न इंडिया मोशन पिक्चर्स एसोसिएशन (EIMPA) तक भी भेजी गई हैं.

Advertisment

क्या बोलीं स्वास्तिका?

एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान स्वास्तिका ने बताया कि फिल्म की शूटिंग और डबिंग के दौरान वह संदीप सरकार से कभी नहीं मिलीं. वह अजंता सिन्हा रॉय की टीम से बातचीत किया करती थीं लेकिन पिछले महीने संदीप ने उन्हें कुछ धमकीभरे ईमेल भेजे. उसने दावा किया कि वह एक अमेरिकी नागरिक था और अगर स्वास्तिका ने टीम के साथ 'कोऑपरेट' नहीं किया तो वो कोशिश करेगा कि एक्ट्रेस को कभी अमेरिका का वीजा ना मिले.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Swastika Mukherjee (@swastikamukherjee13)

एक्ट्रेस संदीप सरकार पर उत्पीड़न और डराने-धमकाने का आरोप लगाया. संदीप ने ईमेल पर स्वास्तिका को प्राइवेट तस्वीरें भेजीं और कहा कि यह फोटोज एडल्ट वेबसाइटों पर शेयर की जाएंगी. स्वास्तिका ने इस मामले में एक पुलिस शिकायत दर्ज की है. अब स्वास्तिका का कहना है कि वह फिल्म के प्रमोशन में शामिल नहीं होंगी. अरिंदम भट्टाचार्य के डायरेक्शन में बनी रही यह फिल्म मार्च में रिलीज होने वाली. लेकिन स्वास्तिका को बताए बिना रिलीज डेट बदल दी गई. उन्हें डायरेक्टर ने इस बारे में जानकारी दी. स्वास्तिका ने दोबारा प्रोडक्शन हाउस को अपनी अवेलेबल डेट्स ईमेल कीं लेकिन शायद वे स्वास्तिका को प्रमोशन का हिस्सा नहीं बनाना चाहते. एक्ट्रेस का दावा है कि उन्हें कभी कोई मार्केटिंग या पीआर प्लान नहीं मिला.

Swastika Mukherjee
      
Advertisment