/newsnation/media/post_attachments/images/2023/10/20/hfhf-23.jpg)
स्वरा भास्कर ( Photo Credit : social media)
इजरायल और हमास के बीच दुनिया भर में युद्द जारी है. इसको लेकर देशभर से लोग ट्वीट कर रहे हैं. वहीं अब बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी इसके लिए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है. स्वरा ने अपने बच्चे को गोद में लिए कुर्सी पर बैठे हुए एक फोटो भी पोस्ट की. जब बच्चा गर्म कपड़ों में लिपटा हुआ लेटा था, स्वरा (Swara Bhasker) ने अपना चेहरा अपने हाथों पर टिकाकर उसकी ओर देखा. एक्ट्रेस के चेहरे पर गंभीर भाव थे. स्वरा ने लिखा, "किसी भी नई मां को पता होगा कि कोई अपने नवजात बच्चे को तृप्ति, शांति और आनंद की भावना के साथ घंटों तक निहार सकता है, जैसा किसी और से नहीं. मैं भी अलग नहीं हूं. और मुझे यकीन है कि दुनिया भर की कई माताओं की तरह यह एहसास जब होता है हम अपने बच्चे को देखते हैं.''
आकाश के नीचे मर रहे हैं गाजा के बच्चे
स्वरा ने आगे कहा, "मैं अपनी बच्ची के सोते हुए शांतिपूर्ण चेहरे को देखती रहती हूं और सोचती रहती हूं कि अगर वह #गाजा में पैदा हुई तो मैं उसकी रक्षा कैसे करूंगी और प्रार्थना कर रही हूं कि वह कभी भी ऐसी किसी स्थिति में न फंसे और फिर सोचती हूं कि वह किस आशीर्वाद के साथ पैदा हुई है." और गज़ान के वे बच्चे किस अभिशाप के तहत पैदा हुए थे जो आकाश के नीचे हर रोज मारे जा रहे हैं? स्वरा ने अंत में बोला, "जिस बेदाग बुराई और नैतिक पतन के बीच हम हैं, वह अथाह है! अस्पतालों, राहत आश्रयों, चर्चों में बच्चों पर बम से हमला करना और दुनिया की प्रमुख शक्तियों द्वारा दिए गए लाइसेंस से संकेत मिलता है कि हम किस अंधेरे और अन्यायपूर्ण समय में रह रहे हैं.''
ये भी पढ़ें-प्रियंका चोपड़ा और परिणीति के बेहद करीब हैं मन्नारा, शेयर किया बहनों का टॉप सीक्रेट
ज़ीनत अमान ने इज़राइल पर लिखा नोट
दिग्गज एक्ट्रेस ज़ीनत अमान (Zeenat Aman) ने भी इज़राइल और गाजा संघर्ष पर एक नोट साझा किया. उन्होंने अपनी पोस्ट को कैप्शन दिया, "समसामयिक घटनाओं पर एक व्यक्तिगत नोट." नोट में लिखा है, "एक सार्वजनिक व्यक्तित्व के रूप में जिसका काम सामूहिक अपील पर निर्भर करता है, मैं हमेशा राजनीति और धर्म पर कमेंट करने से सावधान रहता हूं.''
Source : News Nation Bureau