Viral Video: एयरपोर्ट पर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं स्वरा, देखें वायरल वीडियो 

स्वरा भास्कर का एक वीडियो इंटरनेट पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं.

author-image
Divya Juyal
एडिट
New Update
Swara Bhaskar baby bump

Swara Bhaskar Baby bump( Photo Credit : Social Media)

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने पति फहद अहमद के साथ अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में 6 जून को इस खुश खबरी की अनाउंसमेंट सोशल मीडिया के जरिए की थी कि वे अक्टूबर में माता-पिता बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. साथ ही वह अपने जीवन के नए चैप्टर के लिए बहुत एक्साइटेड हैं. हाल ही में पैपराज़ी ने मुंबई एयरपोर्ट पर स्वरा भास्कर को उनके पति फहाद ज़िरार अहमद के साथ स्पॉट किया था, जो उन्हें वहां ड्रॉप करने के लिए आए थे. अभिनेत्री के चेहरे पर चमक बेमिसाल थी और वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं. 

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)

आपको बता दें कि, पैपराजी अकाउंट ने स्वरा भास्कर की एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस वीडियो में स्वरा भास्कर एक बॉडीकॉन ब्लैक मिनी ड्रेस में नजर आ रही हैं, जिसमें थ्री-क्वार्टर स्लीव्स और कॉलर वाली वी-नेक है. उन्होंने ड्रेस को ब्राउन और बेज स्नीकर्स के साथ पेयर किया और हूप इयररिंग्स के साथ एक्सेसराइज किया. डिपार्चर गेट की ओर बढ़ते हुए उन्हें अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते देखा गया. उनके पति फहाद काले रंग के सनग्लासेस के साथ काले रंग की शर्ट और सफेद पैंट में दिखे. गेट में एंट्री करने से पहले उन्होंने स्वरा को अलविदा कहा. एक्ट्रेस ने उन्हें गाल पर किस किया और स्वरा के एयरपोर्ट के अंदर जाने से पहले युगल ने एक-दूसरे को हग भी किया. 

यह भी पढ़ें - Adipurush BO Collection: शुरुआती दिन में 140 करोड़ कमाकर आदिपुरुष ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

इससे पहले, स्वरा भास्कर ने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रेगनेंसी की घोषणा करते हुए फहद अहमद के साथ कई तस्वीरें शेयर की थीं. वह एक गुलाबी आउटफिट में अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए दिखीं. अपने कैप्शन में, उन्होंने लिखा, "कभी-कभी आपकी सभी प्रार्थनाओं का एक साथ उत्तर दिया जाता है! ब्लेस्ड, आभारी, एक्साइटेड क्योंकि हम एक पूरी नई दुनिया में कदम रखते हैं! @fahadzirarahmad #comingsoon #Family #Newarrival #gratitude #octoberbaby."

Swara Bhasker news-nation fahad zirar ahmad swara bhaskar Fahad Ahmad Swara Bhasker pregnancy Bollywood News
      
Advertisment