मुगलों को अमीर बताने के चक्कर में बुरी फंसी स्वरा भास्कर, लोगों ने कहा- हद हो गई यार इसने इतिहास में ही उंगली कर दी

मुगलों के पक्ष में ट्वीट करने पर भड़के एक यूजर ने कहा- मुगल लुटेरे रहे हैं

मुगलों के पक्ष में ट्वीट करने पर भड़के एक यूजर ने कहा- मुगल लुटेरे रहे हैं

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
मुगलों को अमीर बताने के चक्कर में बुरी फंसी स्वरा भास्कर, लोगों ने कहा- हद हो गई यार इसने इतिहास में ही उंगली कर दी

अक्सर अपने बेबाक बयानों के कारण ट्रोल होने वाली स्वरा भास्कर एक बार फिर लोगों के निशाने पर आ गई हैं. स्वरा ने अपने नए ट्वीट में कहा कि मुगलों ने भारत को अमीर बनाया.

Advertisment

'मुगल विजेता के रूप में भारत आए लेकिन वह उपनिवेशवादी नहीं बल्कि भारतीय के रूप में याद किए जाते हैं. उन्होंने व्यापार, विकसित सड़कों, समुद्री मार्गों, बंदरगाहों को प्रोत्साहित किया. मुगलों के दौर में हिंदू सबसे अमीर थे. फिलहाल स्वरा के इस ट्वीट के बाद उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है.

मुगलों के पक्ष में ट्वीट करने पर भड़के एक यूजर ने कहा- मुगल लुटेरे रहे हैं और अपने फायदे के लिए कई हत्याएं की. स्वरा के इस ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा- हद हो गई यार आज तो इसने इतिहास में ही उंगली कर दी.

यह भी पढ़ें: ऐसे ही नहीं कहलाते सलमान खान दबंग, बस फूंक से ही पूरा कर दिया बॉटल कैप चैलेंज

बता दें कि स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) चुनावी प्रचार अभियानों में खूब नजर आईं थी. पहले बेगूसराय में कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) और फिर दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रचार अभियान में स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने हिस्सा लिया था.

Source : News Nation Bureau

Swara Bhasker mughals tweet Troll india rich
      
Advertisment