अब 'शन्नो मैडम' बन बच्चों को इंग्लिश सिखाएंगी स्वरा भास्कर

यह 11वीं कक्षा के छात्र नंद की कहानी है, जिसे अपनी इंग्लिश टीचर 'शन्नो मैडम' से प्यार हो जाता है और उसका यह आकर्षण समय के साथ बढ़ता जाता है।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
अब 'शन्नो मैडम' बन बच्चों को इंग्लिश सिखाएंगी स्वरा भास्कर

स्वरा भास्कर 'रसभरी' में नजर आएंगी

अभिनेत्री स्वरा भास्कर आगामी डिजिटल श्रृंखला 'रसभरी' में नजर आएंगी, जो एक स्कूली छात्र पर आधारित है, जिसका समय के साथ अपने इंग्लिश टीचर के प्रति आकर्षण बढ़ता जाता है

Advertisment

एक बयान के मुताबिक, अप्लॉज एंटरटेनमेंट इस शो पर काम कर रहा है। यह मेरठ की पृष्ठभूमि पर आधारित होगा।

यह 11वीं कक्षा के छात्र नंद की कहानी है, जिसे अपनी इंग्लिश टीचर 'शन्नो मैडम' से प्यार हो जाता है और उसका यह आकर्षण समय के साथ बढ़ता जाता है।

शन्नो के किरदार में स्वरा नजर आएंगी। इसका निर्देशन निखिल भट्ट करेंगे और इसकी पटकथा शांतनु श्रीवास्तव द्वारा लिखित है।

इसमें आयुष्मान सक्सेना नंद के रूप में नजर आएंगे।

स्वरा ने अपने किरदार के बारे में कहा, 'मैं हमेशा ऐसी भूमिकाएं देखती हूं जो मेरे लिए चुनौतीपूर्ण हो जिसके जरिए मेरी रचनात्मकता बाहर आ सके और मुझे संतुष्ट कर सके। 'रसभरी' अद्भुत अनुभव रहा। 'शन्नो' के किरदार का मैंने आनंद लिया।'

हाल ही में स्वरा फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में करीना कपूर खान, सोनम कपूर और शिखा तलसानिया के साथ नजर आई थी।

और पढ़ें: ...जब माधुरी दीक्षित को बदलना पड़ा अपना नाम

Source : IANS

Rasbhari Swara Bhasker Veere Di Wedding
      
Advertisment