/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/09/463464645-28.jpg)
Swara Bhasker, Fahad Ahmad( Photo Credit : Social Media)
स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. उन्हें प्यार करने वाले लोग सोशल मीडिया के जरिए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं भेज रहे हैं. तो भला उनके शौहर फहाद अहमद (Fahad Ahmad) कैसे पीछ रहते ? उन्होंने अपनी बीवी को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की. तस्वीर में कपल एक साथ पोज देते हुए नजर आ रहा है. तस्वीर को शेयर करते हुए फहाद ने लिखा , 'जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं भाई, मेरे जन्मदिन पर आपके सुझाव को सुनकर मैं शादीशुदा हूं, मुझे उम्मीद है कि आपको ट्विटर से पता चलेगा. मुझे हर पहलू में पूरा करने के लिए धन्यवाद, मैं धन्य हूं कि मुझे आप जैसा दोस्त और गुरु मिला है. आई लव यू माई हार्ट पीएस-भाई जेंडर न्यूट्रल हैं.' उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर छाया हुआ लोग उनकी इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रियाएं भेज रहे हैं.
Many many happy returns of the day bhai, listening to your suggestion on my birthday I am married, I hope u get to know from twitter🙈
— Fahad Ahmad (@FahadZirarAhmad) April 9, 2023
Thank you for completing me in every aspect,m blessed to have a friend and mentor like u😘
I love you my heart❤️
P.S-bhai is gender neutral pic.twitter.com/Rp7uTzKR9q
यह भी पढ़ें : Jaya Bachchan: डायरेक्टर ने कहा रेप सीन में फटेंगे कपड़े, इंकार कर सबसे ले लिया पंगा
आपको बता दें कि फहाद के इस पोस्ट को लोग ट्रोलर्स के लिए जवाब समझ रहे हैं. जैसा कि आपको को याद होगा, जब स्वरा और फहाद ने अपनी शादी की घोषणा की थी, तो सोशल मीडिया यूजर्स के एक वर्ग ने उनके पुराने ट्वीट खोजे थे, जिसमें स्वरा फहाद को 'भाई' कह रही थीं, इसी वजह से लोगों ने उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल भी किया था.
जानकारी के लिए बता दें कि स्वरा ने फरवरी में सोशल मीडिया के जरिए फहाद संग अपनी शादी की घोषणा की थी. जिसमें कपल ने अपने शानदार पलों का एक वीडियो साझा किया था. उन्होंने लिखा था कि, 'कभी-कभी आप दूर-दूर तक किसी ऐसी चीज को खोजते हैं जो आपके ठीक बगल में थी. हम प्यार की तलाश में थे, लेकिन हमें पहले दोस्ती मिली. और फिर हमने एक दूसरे को पाया! मेरे दिल @FahadZirarAhmad में आपका स्वागत है. यह अराजक है लेकिन यह आपका है.'