/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/25/73-swara-5-91.jpg)
अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने अपने भाई ईशान के साथ प्रोडक्शन हाउस 'कहानीवाले' शुरू किया है. उनका लक्ष्य मनोरंजक और तथ्यपरक सिनेमा को बनाना और इनका समर्थन करना है. स्वरा ने एक बयान में कहा, "कहानीवाले' का विचार पिछले डेढ़ साल से चल रहा था. इसका उद्देश्य अच्छी पटकथाओं और फिल्म निमार्ताओं का समर्थन करना है जिनके पास नई और मजबूत कहानियां हैं लेकिन जिन्हें दिखाने के लिए उन्हें सही मंच नहीं मिलता है."
ईशान ने कहा, "दिल्ली में हमारे घर पर अमृता शेरगिल की एक मशहूर पेंटिंग 'प्राचीन कथाकार' थी जो स्वरा और मेरे लिए एक प्रेरणा का काम करती थी. पेंटिंग का मुख्य विचार उन कहानियों को बताना है जो सम्मोहक, ताजा और बाकियों से बहुत अलग हैं. स्वरा और मैं, दोनों प्रभाव डालने वाली सामाग्री बनाने की समान सोच रखते हैं. इसलिए जब 'कहानीवाले' को बनाने का अवसर हमारे सामने आया, तो यह हमारे दृष्टिकोण पर पूरी तरह फिट बैठा."
Swara Bhaskar turns producer... Launches her production house with her brother Ishaan Bhaskar... Production house is called #Kahaaniwaaley. pic.twitter.com/2q7PmqHTes
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 25, 2019
स्वरा और ईशान जिन फिल्मों पर काम कर रहे हैं, उनकी घोषणा जल्द की जाएगी.