एक्टिंग के अलावा अब ये काम भी करती हुई नजर आएंगी स्वरा भास्कर

स्वरा भास्कर 'रांझणा' और 'निल बटे सन्नाटा' जैसी फिल्म में नजर आ चुकीं हैं

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
एक्टिंग के अलावा अब ये काम भी करती हुई नजर आएंगी स्वरा भास्कर

अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने अपने भाई ईशान के साथ प्रोडक्शन हाउस 'कहानीवाले' शुरू किया है. उनका लक्ष्य मनोरंजक और तथ्यपरक सिनेमा को बनाना और इनका समर्थन करना है. स्वरा ने एक बयान में कहा, "कहानीवाले' का विचार पिछले डेढ़ साल से चल रहा था. इसका उद्देश्य अच्छी पटकथाओं और फिल्म निमार्ताओं का समर्थन करना है जिनके पास नई और मजबूत कहानियां हैं लेकिन जिन्हें दिखाने के लिए उन्हें सही मंच नहीं मिलता है."

Advertisment

ईशान ने कहा, "दिल्ली में हमारे घर पर अमृता शेरगिल की एक मशहूर पेंटिंग 'प्राचीन कथाकार' थी जो स्वरा और मेरे लिए एक प्रेरणा का काम करती थी. पेंटिंग का मुख्य विचार उन कहानियों को बताना है जो सम्मोहक, ताजा और बाकियों से बहुत अलग हैं. स्वरा और मैं, दोनों प्रभाव डालने वाली सामाग्री बनाने की समान सोच रखते हैं. इसलिए जब 'कहानीवाले' को बनाने का अवसर हमारे सामने आया, तो यह हमारे दृष्टिकोण पर पूरी तरह फिट बैठा."

स्वरा और ईशान जिन फिल्मों पर काम कर रहे हैं, उनकी घोषणा जल्द की जाएगी.

swara bhaskar Production House Ishaan Bhaskar Producer
      
Advertisment