Swara Bhaskar-Fahad Ahmad: अब हिंदू रीति-रिवाज से होगी शादी, ये है पूरा प्रोग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने 16 फरवरी को बॉयफ्रेंड फहद अहमद से कोर्ट मैरिज की. अब खबर है कि दोनों हिंदू रीति-रिवाज से भी शादी करने जा रहे हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने 16 फरवरी को बॉयफ्रेंड फहद अहमद से कोर्ट मैरिज की. अब खबर है कि दोनों हिंदू रीति-रिवाज से भी शादी करने जा रहे हैं.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Swara Bhaskar

स्वरा भास्कर और फहद अहमद( Photo Credit : सोशल मीडिया)

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने 16 फरवरी को बॉयफ्रेंड फहद अहमद से कोर्ट मैरिज की. अब खबर है कि दोनों हिंदू रीति-रिवाज से भी शादी करने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो होली के बाद दिल्ली में स्वरा की शादी की रस्मों की शुरुआत हो सकती है. यह शादी पारंपरिक तरीके से होगी और इसमें परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि स्वरा के माता-पिता हिंदू रीति-रिवाज से होने वाली शादी की तैयारियों में लगे हैं.

Advertisment

स्वरा के पैरेंट्स हमेशा से उनके लिए बहुत सपोर्टिव रहे हैं. चाहे उनकी करियर चॉइस हो या शादी को लेकर किया गया फैसला. उन्होंने हमेशा स्वरा का साथ दिया और अब एक बार फिर वे स्वरा के साथ खड़े हैं. बताया जा रहा है कि शादी की रस्में 11 मार्च से शुरू होंगी. पहले मेहंदी, संगीत और हल्दी की रस्म होगी और फिर दोनों पवित्र अग्नि के फेरे लेंगे. इनकी शादी का कार्ड डिजाइन करने की जिम्मेदारी प्रतीक को दी गई थी. यह बनकर तैयार है और शादी में शामिल होने वाले खास मेहमानों तक पहुंच गया है.

शादी के कार्ड की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसके फ्रंट पेज पर एक दूल्हा और एक दुल्हन इनके बीच में एक बिल्ली बैठी है. दोनों खिड़की से बाहर देख रहे हैं. जहां लोगों की भीड़ है और उनके हाथ में अलग-अलग तरह के बैनर हैं. जैसे कि 'हम सब एक हैं'. आप भी देखकर कहेंगे कि स्वरा ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए अपने लिए बड़ा ही हटके और डिजाइनर कार्ड तैयार करवाया है. 

कौन बनाएगा शादी का जोड़ा?

स्वरा किस डिजाइनर के कपड़े पहनने वाली हैं इसे लेकर कोई अपडेट नहीं है. हो सकता है कि वह कुछ डिफ्रेंट कलर चुनें क्योंकि रेड तो उन्होंने अपनी कोर्ट मैरिज वाले दिन भी पहना था. एक लिहाज से तो स्वरा उस दिन भी टिपिकल ब्राइडल लुक में थीं. अब वह इस मौके के लिए क्या चुनती हैं यह देखने वाली बात होगी.

Fahad Ahmad swara bhaskar swara bhaskar wedding
Advertisment