पद्मावत: विवेक अग्निहोत्री ने स्वरा भास्कर को दी बस्तर-छत्तीसगढ़ जाने की सलाह, भड़की एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री को 'नीच' और 'बीमार' बताया है।

फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री को 'नीच' और 'बीमार' बताया है।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
पद्मावत: विवेक अग्निहोत्री ने स्वरा भास्कर को दी बस्तर-छत्तीसगढ़ जाने की सलाह, भड़की एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

स्वरा भास्कर को होना पड़ा विवेक के गुस्से का शिकार

फिल्म 'पद्मावत' संजय लीला भंसाली को लेकर लिखा गया एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का ओपन लेटर एक बार फिर सुर्खियों में है। कुछ लोग स्वरा के विचारों से सहमत तो कुछ ने उन्हें जमकर फटकारा। इसमें सोशल मीडिया के ट्रोल से लेकर इंडस्ट्री के सेलिब्रिटी तक शामिल हैं।

Advertisment

अभिनेत्री और गायिका सुचित्रा कृष्णमूर्ति के बाद फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री ने भी स्वरा के ओपन लेटर पर आपत्ति जताई है। ट्विटर पर सुचित्रा से बहस करने के बाद स्वरा को अग्निहोत्री के गुस्से का शिकार होना पड़ा। 

फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री को 'नीच' और 'बीमार' बताया है। स्वरा का यह रिएक्शन विवेक के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने स्वरा को सलाह देते हुए कहा था कि उन्हें 'वास्तविक योनि' का अनुभव जानने के लिए बस्तर, छत्तीसगढ़ का दौरा करना चाहिए।

और पढ़ें: स्वरा भास्कर ने भंसाली को लिखा ओपन लेटर, कहा- महिलाओं को रेप के बाद भी है जिन्दा रहने का हक़

स्वरा ने 'पद्मावत' फिल्म के अंत में 'जौहर' का सीन देखने के बाद खुद को 'योनि मात्र' महसूस करने का विवादित बयान देने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है।

अग्निहोत्री ने बुधवार को लिखा, 'हमने बस्तर में कई पूर्व नक्सली महिलाओं से बात की है। सभी की कहानी दु:खद है और दुर्व्यवहार, रेप और नारीद्वेष से भरी पड़ी है। अगर वे शादी कर लेती हैं तो उन्हें बच्चे पैदा करने का अधिकार नहीं है। मुझे लगता है झूठी नारीवादी स्वरा भास्कर को 'वास्तविक योनि' की पीड़ा समझने के लिए इन जगहों का दौरा करना चाहिए।'

उन्होंने आगे लिखा, 'महिलाओं को समझने की जरूरत है कि स्वरा भास्कर जैसी झूठी नारीवादी के कारण नारीवादी आंदोलन खतरे में पड़ जाता है।'

स्वरा ने उनके इस बयान का जवाब देते हुए कहा, 'मुझे दु:ख हुआ कि आपने मुझे वहां जाकर खुद का बलात्कार करवाने की सलाह दी। सच में..? विवेक क्या ये ट्वीट आपने लिखा था? आपके व्यवहार और शिष्टता के इस निकृष्ट स्तर को देखकर मैं कहूंगी आप बहुत ही 'नीच' और 'बीमार' किस्म के हैं।'

मंगलवार को एक कार्यक्रम में स्वरा ने 'पद्मावत' पर अपने पत्र को सही ठहराया। उन्होंने कहा, 'मेरे कुछ सवाल थे और मुझे लगता है कि वे सभी सवाल वैध थे। अगर लोग सहमत नहीं हैं तो मुझे इससे कोई आपत्ति नहीं है। हम एक गणतांत्रिक व्यवस्था में रहते हैं और यह अच्छी बात है कि कुछ मुद्दों पर हमारे विचार अलग हैं और मुझे लगता है कि हमें चर्चा करनी चाहिए।'

ये भी पढ़ें: 'पद्मावत' पर स्वरा के ओपन लेटर पर बॉलीवुड ने दिया करारा जवाब

Source : News Nation Bureau

Sanjay Leela Bhansali Padmvaat Vivek Agnihotri Swara Bhasker
Advertisment