बैठ जाओ चचा! AIMIM नेता वारिस पठान के बयान पर बोलीं स्वरा भास्कर (Photo Credit: Instagram)
नई दिल्ली:
कर्नाटक के गुलबर्ग की रैली में AIMIM नेता वारिस पठान (Waris Pathan) के विवादित बोल पर स्वरा भास्कर ने कड़ा रिएक्शन दिया है. स्वरा भास्कर ने ट्वीट करते हुए कहा- 'बैठ जाओ चचा, अगर आप कुछ फायदेमंद नहीं कह सकते हैं तो कुछ भी मत बोलो. बकवास, गैर जिम्मेदार और बेहद निंदनीय बयान. ऐसे बयान केवल आंदोलन को नुकसान ही पहुंचाएंगे.' स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने वारिस पठान को हिदायत देते हुए कहा, उनके बयान से सीएए-एनआरसी (CAA-NRC) के खिलाफ चल रहे आंदोलन को नुकसान ही होगा. इससे पहले वारिस पठान ने विवादित बयान दिया था, जिसकी चहुंओर आलोचना हो रही है. सोशल मीडिया पर वारिस पठान के बयान के खिलाफ काफी रिएक्शन आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें : ओवैसी के मंच से पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वाली लड़की के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज
बैठ जाओ चचा! 🙄🙄🙄🙄 If you cannot say something helpful don’t say it at all! Stupid, irresponsible and highly condemnable statement !!! Such talks only harm the movement! #shame https://t.co/sIsxLMSkZZ
— Swara Bhasker (@ReallySwara) February 20, 2020
वारिस पठान के विवादित बोल
AIMIM नेता वारिस पठान ने गुलबर्ग की रैली में कहा था, मुसलमान अभी 15 करोड़ है, लेकिन ये 15 करोड़ 100 करोड़ पर भारी हैं. अगर 15 करोड़ साथ में आ गए, तो सोच लो 100 करोड़ का क्या होगा? CAA के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं को शेरनियां कहते हुए पठान बोले- 'हिंदुओं को हिलाना है न, मोदी-अमित शाह की तख्त को गिराना है न? तो आवाज ऐसी बनानी है कि यहां से निकले और सीधे दिल्ली के अंदर गिरे. हम ईंट का जवाब पत्थर से देना जानते हैं.'
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी को भी सौंपी जा सकती है कांग्रेस की कमान, बैसाखी से पहले दी जा सकती है जिम्मेदारी
'गोली खाएंगे पर कागज नहीं दिखाएंगे'
पठान (Waris Pathan) ने आगे कहा, 'सीने पर गोली खाएंगे, पर कागज नहीं दिखाएंगे. जो लोग सीएए के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे हैं, वो लोग इस देश के संविधान को बचाने निकले हैं. वे लोग इस देश के लोकतंत्र को बचाने निकले हैं और वे लोग इस देश के सेकुलरिज्म को बचाने निकले हैं.' पठान बोले- 'आतंकी मदरसों से नहीं, बल्कि RSS से निकलते हैं. आखिर महात्मा गांधी को मारने वाला गोडसे कौन था, किस शाखा से था. गुजरात में मां-बहन की इज्जत लूटी, वो किस शाखा से आते थे? जामिया और शाहीन बाग में जो पिस्तौल लेकर गया, वो किसकी बात सुनकर आया और किस शाखा से आया?'
यह भी पढ़ें : भड़काऊ बयान के बाद बोले वारिस पठान- मैं माफी नहीं मांगूंगा, BJP भारतीयों को अलग...
'हिन्दुओं पर होना है हावी'
वारिस पठान ने कहा, 'हमें 100 करोड़ हिंदुओं पर हावी होना है, इसके लिए मुसलमानों को एकजुट होने की जरूरत है.' उन्होंने कहा, 'आजादी लेनी पड़ेगी...और जो चीज मांगने से नहीं मिलती, उसे छीननी पड़ती है. अब वक्त आ गया है.”