OMG! महिलाओं को ये क्या सुझाव दे गईं स्वरा भास्कर, सुनेंगे तो आप भी कहेंगे सच ही तो है

'अनारकली ऑफ आरा' में बेहतरीन अभिनय के लिए इस हफ्ते की शुरुआत में उन्हें फेमिना वीमेन अवार्ड्स कार्यक्रम में इस पुरस्कार से सम्मानित किया।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
OMG! महिलाओं को ये क्या सुझाव दे गईं स्वरा भास्कर, सुनेंगे तो आप भी कहेंगे सच ही तो है

स्वरा भास्कर (फाईल फोटो)

'नील बट्टे सन्नाटा', 'अनारकली ऑफ आरा' और 'लिसन..अमाया' जैसी फिल्मों में दमदार भूमिकाएं निभाने वाली अभिनेत्री स्वरा भास्कर का मानना है कि महिलाओं को अपने भले और हक के लिए संकोच छोड़ मुखर बनना चाहिए और गुस्सा जाहिर करने से भी पीछे नहीं हटना चाहिए।

Advertisment

एक बयान के मुताबिक, अभिनेत्री ने अपनी यह राय फेमिना (पत्रिका) के संपादक मंडल द्वारा 'वीमेन एडिटर्स च्वाइस अवार्ड' के लिए चुने जाने पर व्यक्त की। 'अनारकली ऑफ आरा' में बेहतरीन अभिनय के लिए इस हफ्ते की शुरुआत में उन्हें फेमिना वीमेन अवार्ड्स कार्यक्रम में इस पुरस्कार से सम्मानित किया।

और पढ़ें: GST 2017| जीएसटी से बॉलीवुड की बल्ले-बल्ले, रीजनल सिनेमा पर बढ़ा दबाव

हमें ऐसे गुणों की जरूरत है, क्योंकि हमारे आसपास ऐसी कई चीजें हो रही हैं, जो गलत हैं।'  उन्होंने कहा कि गुस्से और जोरदार ढंग से अपनी बात रखने जैसे गुण महिलाओं को आजादी दिलाते हैं।

फिल्म 'अनारकली ऑफ आरा' में गांव की एक नाचने व गाने वाली की भूमिका बखूबी निभाने के लिए स्वरा की प्रशंसा की गई।

और पढ़ें: PICS VIRAL: फुटबॉलर लियोनल मेसी ने बचपन की दोस्त अंटोनेला रोकुज्जो से रचाई शादी

Source : IANS

swara bhaskar swara bhaskar movies
      
Advertisment