गणपति दर्शन करने गई स्वरा भास्कर की चप्पलें हुईं चोरी, देखें Video

काम की बात करें तो वह फराज आरिफ अंसारी के एलजीबीटीक्यू (LGBTQ) ड्रामा 'शीर कोरमा' में दिखाई देंगी.

काम की बात करें तो वह फराज आरिफ अंसारी के एलजीबीटीक्यू (LGBTQ) ड्रामा 'शीर कोरमा' में दिखाई देंगी.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
गणपति दर्शन करने गई स्वरा भास्कर की चप्पलें हुईं चोरी, देखें Video

मुंबई में लालबाग के राजा भगवान गणेश के दरबार में आम आदमी से लेकर सेलेब्स तक दर्शन करने आते हैं. इस दौरान लालबागचा राजा गणपति के पंडाल में बप्पा के दर्शन के लिए आई 'वीरे दी वेडिंग' फिल्म की अभिनेत्री स्वरा भास्कर की चप्पलें चोरी हो गईं. इसे मजाकिया मोड़ देते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी सच्ची भक्ति दिखाने का मौका मिला है.

Advertisment

लालबागचा राजा पंडाल में अपने अनुभवों को शेयर करने के लिए उन्होंने ट्विटर का सहारा लिया. जब वह दर्शनों के लिए जा रही थी, तब उन्होंने पैरों पर कोहलापुरी चप्पलें पहनी हुई थीं, लेकिन वापस आते वक्त उन्हें वह नहीं मिली, जिसके बाद उन्हें नंगे पैर वापस आना पड़ा.

एक वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, "आप लालबागचा राजा गणपति के पंडाल में दर्शनों के लिए जाओ और आपके जूते चप्पलें चोरी न हो तो ऐसे दर्शनों का क्या लाभ? हैशटैग सच्चे भक्त."

वीडियो में स्वरा को नंगे पैर अपनी कार में वापस आते देखा जा सकता है. काम की बात करें तो वह फराज आरिफ अंसारी के एलजीबीटीक्यू (LGBTQ) ड्रामा 'शीर कोरमा' में दिखाई देंगी.

यह भी पढ़ें: शाहरुख खान की 'बाजीगर' से है गौरी खान का ये खास कनेक्शन, जानिए क्या

खबरों की मानें तो शीर-कोरमा में स्वरा भास्कर और दिव्या दत्ता भी एक दूसरे की प्रेमिका का किरदार निभाएंगी. फिल्म को डायरेक्ट फराज आरिफ अंसारी ने किया है. फिल्म में स्वरा और दिव्या के अलावा वरिष्ठ अभिनेत्री सुरेखा सिकरी भी अहम भूमिका में नजर आएंगी.

(इनपुट आईएएनएस से)

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Actress Swara Bhaskar Film Sheer Qorma
      
Advertisment