स्वरा भास्कर (SWARA BHASKAR)अपने बेबाक के अंदाज के लिए जानी जाती है .और यही कारण है कि वो अक्सर ट्रॉल भी की जाती है . इस समय स्वरा वीडियो शेयर किया है और इसके साथ ही उन्होंने यह कैप्शन भी लिखा है कि उन्हें शर्म नहीं आती. स्वरा इस वीडियो में छिप कर मैगी खाते हुए नजर आ रही है शायद किसी दूसरे ने वीडियो क्लिप बना ली. स्वरा यह वीडियो उनके सेट की हैं . स्वरा ने अपनी बातो को क्लीयर करते हुए लिखा कि वो दो बच्चों के मां का किरदार निभा रहीं है उसके बावजूद वो मैगी खा रही है स्वरा ने लिखा कि वो बिना मैगी खाए नाइट शिफ्ट की शूटिंग नही कर सकती है . बतादें स्वरा आगे यह भी लिखती है कि नाइट शूट्स, मैगी और मैं, हमारी हैपी तिकड़ी .WELLयह क्लिप रात की है जोकि साफ नजर आ रहा है वैसे स्वरा अक्सर खबरों का हिस्सा बनी रहती फिल्मों से ज्यदा वो अपने तीखे बयानों को लेकर चृर्चा का विषय बनी रहती है .जिसकी वजह से वो काफी ज्यादा ट्रॉल भी की जाती है.वैसे जनता भी कहा पीछे रहने वाली थी स्वरा का विडीयों पड़ते ही उसपर कमेंट आना शुरू हो गए जिसपर एक यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा कि शर्म तो आती नहीं यह लाइन आप पर काफी ज्यादा फब रही है और कहा यह शब्द आपके लिए काफी सही है साथ ही सभी को अच्छे से पता है कि आपको सच में शर्म नही आती है .
यह भी पढ़ें कोलकाता के डॉक्टर अपना केबीसी 13 का चेक वंचित बच्चों पर करेंगे खर्च
वैसे आपको हम इन सब बातो से हटकर बतादें कि स्वरा कभी -कभी ऐसे बयान दे देती है कि उन्हें खुद अंदाजा नही रहता कि वो क्या बोल रही है कुछ समय पहले स्वरा ने हिंदुओं की तुलना तालिबान से कर डाली जिसके बाद से ही #ArrestSwaraBhasker सोशलमीडिया पर तेजी से ट्रेंड करने लगा और लगातार एक्ट्रेस को अरेस्ट करने तक की मांग की जाने लगी . अपना इस पोस्ट में अदाकारा ने यह लिखा था कि हम हिंदुओं के आतंक से उभर नही पा रहे है और अब तालिबान के आतंक ने सभी को हैरान और परेशान कर रखा है . इस पोस्ट सभी खूब भड़के थे.वैसे स्वरा अक्सर विवादित पोस्ट करती है जिसके लिए उन्हें आए दिन ट्रॉल भी किया जाता है अगर स्वरा के वर्कफ्रंट की बात करे तो स्वरा शीर कोरमा' में नजर आई थीं इसके साथ ही वो जहां चार यार की शूटिंग में बिजी है.एक्ट्रेस ने कई फिल्मों में जलवा बिखेरा है उनकी तरह उनकी फिल्में भी खूब ट्रॉल की जाती है इन सब कारणों से ही वो सुर्खियों का विषय बनी रहती है . '
Source : News Nation Bureau