'अनारकली ऑफ आरा' का ट्रेलर रिलीज, स्वरा भास्कर जीत लेंगी दिल

इस फिल्‍म में स्‍वरा के साथ एक्‍टर पंकज त्रिपाठी नजर आएंगे। 'अनारकली ऑफ आरा' 24 मार्च को रिलीज होगी।

इस फिल्‍म में स्‍वरा के साथ एक्‍टर पंकज त्रिपाठी नजर आएंगे। 'अनारकली ऑफ आरा' 24 मार्च को रिलीज होगी।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
'अनारकली ऑफ आरा' का ट्रेलर रिलीज, स्वरा भास्कर जीत लेंगी दिल

'रांझणा', 'तनु वेड्स मनु' और 'नील बटे सन्नाटा' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली स्वरा भास्कर एक बार फिर आपका दिल जीतने के लिए तैयार हैं। स्वरा की आगामी फिल्म 'अनारकली ऑफ आरा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में एक गायक के संघर्ष को दिखाया गया है।

Advertisment

कैसा है 'अनारकली ऑफ आरा' का ट्रेलर

ट्रेलर में दिखाया गया है कि यह फिल्म बिहार के एक छोटे से गांव आरा में रहने वाली एक लड़की की कहानी है। इस नाचने-गाने वाली लड़की का किरदारा स्वरा भास्कर ने निभाया है। स्वरा नाच-गाकर लोगों का मनोरंजन करती हैं, लेकिन इस बीच कुछ ऐसा होता है कि उसकी पूरी दुनिया ही बदल जाती है। यह फिल्म काफी संवेदनशील विषयों को छूती है, जो आपके दिल को भी छू लेगी।

ये भी पढ़ें: स्वरा भास्कर की फिल्म 'अनारकली ऑफ आरा' का पोस्टर करन जौहर ने किया जारी

24 मार्च को रिलीज होगी फिल्म

इस फिल्म को अविनाश दास ने डायरेक्ट किया है। फिल्म 'निल बटे सन्‍नाटा' की तरह ही इस फिल्‍म में भी स्‍वरा के साथ एक्‍टर पंकज त्रिपाठी नजर आएंगे। स्वरा की फिल्म 'अनारकली ऑफ आरा' 24 मार्च को रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें: लो आ गई 'देसी तंदूर' स्वरा भास्कर, देखें आरा की अनारकली का पहला टीज़र

यहां देखें फिल्म का ट्रेलर:

ये भी पढ़ें: स्वस्थ त्वचा के लिए इन तेलों का करें इस्तेमाल!

Source : News Nation Bureau

News in Hindi swara bhaskar Anaarkali of Aarah trailer
      
Advertisment