'रांझणा', 'तनु वेड्स मनु' और 'नील बटे सन्नाटा' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली स्वरा भास्कर एक बार फिर आपका दिल जीतने के लिए तैयार हैं। स्वरा की आगामी फिल्म 'अनारकली ऑफ आरा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में एक गायक के संघर्ष को दिखाया गया है।
Advertisment
कैसा है 'अनारकली ऑफ आरा' का ट्रेलर
ट्रेलर में दिखाया गया है कि यह फिल्म बिहार के एक छोटे से गांव आरा में रहने वाली एक लड़की की कहानी है। इस नाचने-गाने वाली लड़की का किरदारा स्वरा भास्कर ने निभाया है। स्वरा नाच-गाकर लोगों का मनोरंजन करती हैं, लेकिन इस बीच कुछ ऐसा होता है कि उसकी पूरी दुनिया ही बदल जाती है। यह फिल्म काफी संवेदनशील विषयों को छूती है, जो आपके दिल को भी छू लेगी।
इस फिल्म को अविनाश दास ने डायरेक्ट किया है। फिल्म 'निल बटे सन्नाटा' की तरह ही इस फिल्म में भी स्वरा के साथ एक्टर पंकज त्रिपाठी नजर आएंगे। स्वरा की फिल्म 'अनारकली ऑफ आरा' 24 मार्च को रिलीज होगी।