/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/20/64-anarkali.jpg)
अनारकली ऑफ आरा का पोस्टर (फोटो: इंस्टाग्राम)
फिल्मकार करन जौहर ने सोमवार को स्वरा भास्कर अभिनीत फिल्म 'अनारकली ऑफ आरा' का पोस्टर जारी किया। अभिनेत्री इस फिल्म में अलग अवतार में नजर आएंगी।
अविनाश दास निर्देशित यह फिल्म 24 मार्च को रिलीज होगी। करन ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक रंगीन पोस्टर जारी किया है, जिसमें स्वरा लहंगा चोली पहने हुए नर्तकी के रूप में नजर आ रही हैं।
करन ने पोस्टर जारी करने के साथ लिखा, 'यह रहा 'अनारकली ऑफ आरा' का शानदार पोस्टर। स्वरा भास्कर आप आगे बढ़ते रहें। मुबारक हो अविनाश.. फिल्म 24 मार्च को रिलीज हो रही है।'
Here is the scintillating poster of @Anaarkaliaarah@ReallySwara U go girl Congrats @avinashonly@SandiipKapur releases 24th March '17 pic.twitter.com/FUPIBQ9kN4
— Karan Johar (@karanjohar) February 20, 2017
करन ने स्वरा द्वारा लगातार नए किरदार करने और पहले से बने मानदंडों से परे जाने पर अभिनेत्री की सराहना भी की है। स्वरा 'तनु वेड्स मनु', 'रांझणा', और 'नील बट्टे सन्नाटा' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
Presenting @ReallySwara in and as the fiesty #AnarkaliofAarah@Anaarkaliaarah@avinashonly@SandiipKapur@PromodomeGroup Congrats guys! pic.twitter.com/7aZlMuQxOh
— Karan Johar (@karanjohar) February 20, 2017
फिल्म 'अनारकली ऑफ आरा' की कहानी बिहार के आरा की द्विअर्थी गीत गाने वाली गायिका के इर्द-गिर्द घूमती है।