Swara Bhaskar Bakar Eid: स्वरा भास्कर ने बेटी राबिया के साथ मिलकर मनाई पहली बकरीद,  एक्ट्रेस ने इस्लाम धर्म को..

स्वरा भास्कर ने अपनी बेटी राबिया के पहले बकरीद की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसे एक्ट्रेस के माता-पिता ने आयोजित किया था. 

स्वरा भास्कर ने अपनी बेटी राबिया के पहले बकरीद की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसे एक्ट्रेस के माता-पिता ने आयोजित किया था. 

author-image
Garima Sharma
एडिट
New Update
Swara Bhaskar Bakar Eid

Swara Bhaskar celebrated Bakra id( Photo Credit : file photo)

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने 16 फरवरी, 2023 को राजनेता फहाद अहमद से शादी कर उसी साल सितंबर में अपने पहले बच्चे, राबिया का स्वागत किया. स्वरा ने हाल ही में राबिया के पहले बकरीद की तस्वीरें शेयर की है. जिसकी तैयारी स्वरा के शाकाहारी माता-पिता ने किया था और जिसमें उनके दोस्त भी शामिल थे. मंगलवार को स्वरा भास्कर ने अपनी बेटी राबिया के पहले बकरीद की एक झलक एक्स पर पोस्ट की. एक्ट्रेस ने अपने माता-पिता द्वारा आयोजित गेट-टुगेदर की कई तस्वीरें पोस्ट कीं और इसमें उनके दोस्त भी शामिल हुए.

Advertisment

स्वरा भास्कर ने बेटी के साथ मनाई बकरा ईद

इस तस्वीरों को पोस्ट करते हुए स्वरा ने लिखा कि उनके पति फहाद अहमद उनके साथ बकरीद मनाने के लिए शहर में नहीं थे. स्वरा ने त्यौहार मनाते हुए दोस्तों के साथ तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने अपनी बेटी राबिया के साथ भी कई तस्वीरें पोस्ट कीं. मां-बेटी की जोड़ी ने लाल और नारंगी रंग के शेड्स में अपने आउटफिट को कोऑर्डिनेट किया, स्वरा ने लाल साड़ी के साथ नारंगी ब्लाउज़ पहना था, और राबिया ने नारंगी और लाल प्रिंटेड स्कर्ट और नारंगी टॉप पहना था.

एक्ट्रेस ने इस्लाम धर्म को प्यार बांटने वाला बताया 

तस्वीरों में स्वरा राबिया को पकड़े हुए दिखाई दे रही हैं, और अपनी बेटी का चेहरा छिपाने के लिए इमोजी का इस्तेमाल किया है. उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, यह राबू की पहली बकरीद थी. भले ही फहाद और मैं एक शहर में नहीं थे, लेकिन मेरे माता-पिता और दोस्तों ने राबू के लिए इस पहली ईद को खुशनुमा बना दिया. मैं बहुत आभारी हूं कि मेरी बच्ची के पास एक ऐसा समुदाय है जो जानता है कि त्यौहार खुशी और प्यार बांटने के लिए होते हैं. स्वरा भास्कर ने शेयर किया कि उनके 'शाकाहारी' माता-पिता ने शानदार डिनर का आयोजन किया.

Source : News Nation Bureau

Swara Bhaskar celebrated Bakrid Swara Bhaskar Bakar Eid Swara Bhaskar daughter Rabiya Swara Bhaska
Advertisment