कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी 'सिमरन' का प्रमोशन करने में बिजी हैं। हाल ही में वह एक टीवी शो में पहुंचीं, जहां उन्होंने अपने और ऋतिक रोशन के बीच कथित रिलेशनशिप पर खुलकर बात की। यही नहीं, उन्होंने एक्टर और उनकी फैमिली पर कई आरोप भी लगाए। लेकिन ऋतिक की पत्नी सुजैन खान ने एक ट्वीट कर इन सभी आरोपों का जवाब दिया।
सुजैन ने ऋतिक के साथ अपनी एक फोटो पोस्ट की। इसमें उन्होंने लिखा, 'किसी भी आरोप और साजिश में इतनी शक्ति नहीं है कि वह एक अच्छी आत्मा पर विजय पा सके।'
ये भी पढ़ें: क्या ये होगा बॉलीवुड और क्रिकेट का अगला कनेक्शन?
बता दें कि ऋतिक और सुजैन ने साल 2014 में तलाक ले लिया था। इसके बावजूद दोनों अक्सर साथ में नजर आते हैं। दोनों ही अपने बच्चों को पूरा समय देते हैं और उनके लिए अपने रिश्ते की खटास को भी भूल जाते हैं।
कंगना और ऋतिक के बीच यह विवाद तब शुरू हुआ, जब ऋतिक ने एक इंटरव्यू के दौरान कंगना को 'सिली एक्स' कह दिया था। इसके बाद दोनों की बीच काफी विवाद हुआ और लीगल नोटिस भी जारी हुआ था। अब एक बार फिर कंगना ने पुराने मामले को उठाया है।
ये भी पढ़ें: अपनी बेटी सुहाना को मिस कर रहे शाहरुख खान ने शेयर की तस्वीर
Source : News Nation Bureau