/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/22/22-hrithikroshan.jpg)
इंटीरियर डिजाइनर सुजैन खान ने फिल्म 'काबिल' में अपने पूर्व पति ऋतिक रोशन के अभिनय को सराहा है। उनका कहना है कि भारतीय सिनेमा में यह सबसे ज्यादा दिल को छू लेने वाला अभिनय है।
सुजैन ने रविवार को ट्विटर के जरिए ऋतिक की तारीफ करते हुए अभिनेत्री यामी गौतम और 'काबिल' के निर्देशक संजय गुप्ता को बधाई दी। सुजैन ने ट्वीट किया, 'भारतीय सिनेमा में सबसे ज्यादा दिल को छू लेने वाला अभिनय ऋतिक! 'काबिल' आपको भावुक कर देगा। फिल्म की टीम यामी गौतम और संजय गुप्ता को बधाई।'
सुजैन ने फिल्म 'बैंग बैंग' के अभिनेता को गले लगाए हुए एक तस्वीर भी साझा की और कहा कि उन्हें ऋतिक पर बहुत नाज़ है। 'काबिल' एक दृष्टिबाधित जोड़े की प्रेम कहानी है। फिल्म के निर्माता अभिनेता के पिता राकेश रोशन हैं।
Eternal sunshine of the spotless mind..so so so incredibly proud of you @iHrithik 😇❤👊🏻🌈 pic.twitter.com/jwMuaos2M3
— Sussanne Khan (@sussannekroshan) January 22, 2017
संजय गुप्ता की निर्देशित 'काबिल' 25 जनवरी को रिलीज होगी। इसकी टक्कर शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' से हो रही है। इस फिल्म में रितिक के साथ यामी गौतम हैं। रोनित रॉय और रोहित रॉय पहली बार एक साथ खलनायक के रोल में नज़र आएंगे। वहीं, 'यार मेरा सुपरस्टार सीजन 2' का प्रसारण टेलीविजन चैनल जूम पर होता है।