बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) को बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. सोशल मीडिया पर अब सुष्मिता ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए पोस्ट शेयर किया है जो वायरल हो रहा है. सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के इस पोस्ट पर सेलेब्स का रिएक्शन आ रहा है. एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyamka Chopra) ने भी सुष्मिता सेन का साथ देते हुए एक स्पेशल कमेंट किया है. प्रियंका ने सुष्मिता सेन को सपोर्ट करते हुए लिखा, 'Tell em queen!'
यह भी पढ़ें: 'ये दिल आशिकाना' की एक्ट्रेस जिविधा का बदल गया है लुक, देखें लेटेस्ट Photo
सुष्मिता सेन के पोस्ट की बात करें तो उन्होंने इसमें लिखा है, 'बीतों दिनों में मेरा नाम गोल्ड डिगर दौलत की लालची कहकर सोशल मीडिया पर काफी उछाला जा रहा है. मेरी जमकर आलोचना की जा रही है. लेकिन मैं इन आलोचनाकर्ताओं की बिल्कुल भी परवाह नहीं करती हूं. मैं सोना नहीं बल्कि हीरे की परख रखने का हुनर रखती हूं. ऐसे में कुछ बुद्धिजीवियों के जरिए गोल्ड डिगर कहना उनकी निचली मानसिकता को साफ-साफ दिखाता है. इन तुच्छ लोगों के अलावा मुझे मेरे शुभचिंतकों और परिवारजनों का पूरा समर्थन है. क्योंकि मैं सूर्य की तरह हूं जो अपने अस्तित्व और विवेक लिए हमेशा चमकता रहेगा.'
बता दें कि सुष्मिता सेन के साथ कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर उन्हें डेट करने की बात कही थी. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर लोग सुष्मिता सेन को गोल्ड डिगर कहकर उनका मजाक उड़ा रहे हैं. सुष्मिता सेन के रिलेशनशिप की बात करें तो कुछ महीनों पहले ही सुष्मिता और रोहमन शॉल का ब्रेकअप हुआ है.