logo-image

सुष्मिता सेन कार आयात मामले में अदालत में हुईं पेश, जानें क्या है मामला

सुष्मिता को मद्रास हाई कोर्ट ने 20 जुलाई को अदालत में पेश होने का आदेश दिया था।

Updated on: 19 Sep 2017, 08:06 AM

मुंबई:

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन कार आयात मामले में अदालत में पेश हुईं। वह एक लग्जरी कार के आयात के समय विदेश व्यापार नीति के प्रावधानों का कथित उल्लघंन करने के संबंध में एगमोरे की विशेष अदालत में पेश हुईं।

सुष्मिता को मद्रास हाई कोर्ट ने 20 जुलाई को अदालत में पेश होने का आदेश दिया था। सीमा शुल्क विभाग एवं राजस्व खुफिया निदेशालय ने पाया था कि लग्जरी कार को आयात करते समय नियमों का उल्लघंन किया गया है। इसके बाद विभाग ने मामला दर्ज किया।

ये भी पढ़ें: क्या टाइगर श्रॉफ ने लंबे बालों को कह दिया गुड बाय?

क्या है मामला

जांचकर्ताओं का कहना है कि हारेन चोकसे नाम के शख्स ने सुष्मिता को वासु पंडारी थामला नाम के व्यक्ति द्वारा आयातित टोयोटा लैंडक्रूजर कार बेची थी। फिर जानकारी मिली कि इसमें नियमों का पालन नहीं किया गया है। इस मामले को न्यायाधीश ने 26 सितंबर तक के लिए स्थगित किया है।

बता दें कि सुष्मिता ने साल 1994 में मिस इंडिया और मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था। उन्होंने बॉलीवुड में काम करने के साथ दो बच्चियों को भी गोद लिया है।

ये भी पढें: UN में भारत ने कहा-पाकिस्तान है अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद का चेहरा