Sushmita Sen को Aarya 3 की शूटिंग के दौरान आया था हार्ट अटैक

सुष्मिता सेन को कुछ दिन पहले दिल का दौरा पड़ा था. बताया गया कि सुष्मिता सेन की आर्टरी में 95% ब्लॉकेज थी.

सुष्मिता सेन को कुछ दिन पहले दिल का दौरा पड़ा था. बताया गया कि सुष्मिता सेन की आर्टरी में 95% ब्लॉकेज थी.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Sushmita sen

सुष्मिता सेन( Photo Credit : सोशल मीडिया)

सुष्मिता सेन को कुछ दिन पहले दिल का दौरा पड़ा था. बताया गया कि सुष्मिता सेन की आर्टरी में 95% ब्लॉकेज थी. इसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी. सुष्मिता के हार्ट अटैक की खबर ने सभी को हैरान कर दिया था. अब इस मामले पर सुष्मिता सेन के आर्या-3 कोस्टार विकास कुमार ने कुछ डिटेल शेयर की हैं. उन्होंने बताया कि सुष्मिता सेन को 'आर्या 3' की शूटिंग के दौरान सेट पर ही हार्ट अटैक आया था. आर्या-3 में एसीपी युनूस खान के रोल में नजर आने वाले विकास ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब सेट पर सुष्मिता की तबीयत बिगड़ी तो किसी को अंदाजा नहीं था कि उन्हें क्या हुआ है. सुष्मिता ने इस बारे में किसी को नहीं बताया. उन्होंने कहा कि सुष्मिता के इंस्टाग्राम पोस्ट से पता चला था कि उन्हें हार्ट अटैक आया था.

Advertisment

विकास ने कहा, असल में सुष्मिता को खुद भी पता नहीं चल पाया था कि उन्हें हार्ट अटैक आया है. जब सेट पर तबीयत खराब हुई तो कुछ टेस्ट किए गए. इसके बाद यह कनफर्म हुआ कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. हम जयपुर में Aarya-3 की शूटिंग कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें सेट पर हार्ट अटैक आया था. इसके बारे में हमें उस वक्त कोई अंदाजा नहीं हुआ. जब सुष्मिता ने पोस्ट किया तो पता चला कि आखिर उन्हें हुआ क्या था.

2 मार्च को सुष्मिता ने दी थी हार्ट अटैक की खबक

सुष्मिता सेन ने 2 मार्च को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए खुलासा किया था कि उनकी एंजियोप्लास्टी हुई है. इसके बाद उन्होंने लाइव चैट सेशन के जरिए फैन्स से बात की और अपनी सेहत का हाल बताया था. जल्द ही रिकवर होते हुए हार्ट अटैक के बाद पहली अपीयरेंस सुष्मिता ने लैक्मे फैशन वीक के रैंप पर दी थी. सुष्मिता का लुक बेहद पसंद किया गया था. फैन्स उनकी अच्छी सेहत के लिए दुआ करते हुए लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे थे.

Source : News Nation Bureau

Sushmita Sen Aarya 3
Advertisment