सुष्मिता सेन (इंस्टाग्राम)
सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में वह अपनी बेटी एलिजा सेन के साथ स्विमसूट पहन कर एड शीरन के गाने शेप ऑफ यू पर डांस कर रही हैं।
इस वीडियो को 2 लाख के करीब लोग देख चुके हैं और इसे लाइक कर चुके हैं। वीडियो के कैप्शन में सुष्मिता ने लिखा- सफर का पहला चरण शुरू! मजा चाहिए! 3 हफ्ते तक अमेरिका और यूरोप में रहना है। बहुत सारी चीजों की उम्मीद कर रही हूं। सभी को हग, किस और बहुत सारा प्यार।
वीडियो में सुष्मिता और उनकी बेटी शीशे में खुद को देख कर डांस कर रही हैं।
A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) on Mar 25, 2017 at 3:56pm PDT
ये भी पढ़ें: ट्विंकल खन्ना बोलीं- 'पैड मैन' पीरियड्स पर आधारित फिल्म है, इसे उपदेशक न बनाएं
बता दें कि एक्ट्रेस सुष्मिता सेन सिंगल मदर हैं, उन्होंने 1994 में जब मिस यूनिवर्स का खिताब जीता तभी उन्होंने बच्चे को गोद लेने का फैसला ले लिया था। उस वक्त वह महज 18 साल की थीं। रेने उनकी जिंदगी में तब आईं जब सुष्मिता 25 साल की थीं।
ये भी पढ़ें: परिणीति चोपड़ा ने कहा- 'गोलमाल' में करीना की जगह काम करना विरासत बढ़ाने जैसा
सुष्मिता इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। इन तस्वीरों को देख कर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वह अपनी बेटियों की खुशियों का कितना खयाल रखती हैं।
Source : News Nation Bureau